विदेश

Lady Police Officer: पुलिस की नौकरी छोड़ रातों-रात स्टार बनी ये महिला, डिपार्टमेंट ने किया था गंदा बर्ताव


डेस्क: एक महिला पुलिस अफसर जिसके साथ उसके डिपार्टमेंट ने ठीक से व्यवहार नहीं किया, वो पुलिस की नौकरी छोड़कर अब सोशल मीडिया स्टार बन गई है. इंस्टाग्राम पर उसके 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इस महिला के फोटो और वीडियो को यूजर्स खूब लाइक करते हैं. बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक हैं जो उन्हें अपना आदर्श मानते हैं. आइए पुलिस की नौकरी छोड़कर सोशल मीडिया स्टार बनी इस कामयाब महिला के बारे में जानते हैं कि ये सब कैसे मुमकिन हुआ?

महिला ने क्यों छोड़ी पुलिस की नौकरी?
द मिरर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस की नौकरी छोड़कर सोशल मीडिया स्टार बनी इस महिला का नाम लिनी कार (Leanne Carr) है. उनकी उम्र अभी 36 साल है. लिनी ने यूनाइटेड किंगडम की लिंकनशायर पुलिस से तब इस्तीफा दे दिया था जब उनपर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने झूठ बोलकर छुट्टी ली कि वो मानसिक रूप से बीमार हैं और बाद में वो यात्रा पर चली गईं.


महिला ने पुलिस डिपार्टमेंट पर लगाया ये आरोप
पूर्व पुलिस अधिकारी लिनी कार (Leanne Carr) का कहना है कि डिपार्टमेंट ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था. वो ईमानदारी से अपना काम करती थीं. छुट्टी लेते वक्त उन्होंने झूठ नहीं बोला था.

महिला से क्यों चिढ़ते थे उसके साथी कर्मचारी?
बता दें कि लिनी कार (Leanne Carr) ने साल 2018 में पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया था. लिनी का कहना है कि वो कई अलग-अलग जगहों से अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डालती थीं इसीलिए उनके साथी कर्मचारी उनसे चिढ़ते थे.

नौकरी छोड़ने के बाद बदल गई महिला की जिंदगी
लिनी कार (Leanne Carr) ने बताया कि पुलिस की नौकरी छोड़ने के बाद वो सोशल मीडिया पर फेमस हो गईं और अब वो पहले से कहीं ज्यादा पैसे कमाती हैं. उन्हें नई-नई जगहों पर जाना बहुत पसंद है.

महिला ने 14 साल तक की पुलिस की नौकरी
लिनी कार (Leanne Carr) ने कहा कि 14 साल की सर्विस में मैं पुलिस कॉन्स्टेबल और पुलिस इंस्पेक्टर रही. मुझे अपने आप पर गर्व है. मैंने बहुत मेहनत की. लोगों से भी मुझे बहुत प्यार मिला.

Share:

Next Post

डेंगू से हमेशा के लिए मिलेगी मुक्ति! अब मच्छर ही देगा मच्छर को मात; खबर के अंदर जानें कैसे

Fri Nov 26 , 2021
नई दिल्ली: इन दिनों डेंगू (Dengue) के कहर से लोग परेशान हैं. राजधानी दिल्ली सहित कई शहर डेंगू का प्रकोप झेल रहे हैं लेकिन हो सकता है आने वाले दिनों में डेंगू गुजरे जमाने की बात हो जाए. इंडोनेशिया के वैज्ञानिकों ने डेंगू से निपटने के लिए ‘अच्छे’ मच्छर (Good Mosuito) तैयार किए हैं. दावा […]