विदेश

इस महिला ने 163 रूपए का खाना खरीदा , जानें कैसे बन गई करोड़पति

थाईलैंड। लक का कुछ नहीं कहा जा सकता। जिसका चमकता है वो तो हैरान ही होता है कि भई ऐसा कैसे हो गया। ऐसा ही हुआ है थाईलैंड की एक गरीब महिला के साथ। वो खाना खा रही थी। तभी उसको खाने में ही ऐसा कुछ मिल गया जिसने उसकी लाइफ बदल दी। महिला को खाने में से मिला ऑरेज मेलो मोती, जिसकी कीमत लाखों-करोड़ों रुपये है।

खबरों के मुताबिक, Kodchakorn Tantiwiwatkul ने 70 भाट (163 रुपये) में लोकल मार्केट से खाना खरीदा था। उन्होंने sea snails खरीदे थे। जब वो घर जाकर उन्हें काट रही थी तो उन्हें उसमें से एक चीज मिली।

पहले तो उन्होंने समझा कि ये कोई पत्थर है। जो शायद तक sea snails के अंदर चला गया होगा। पर बाद में गौर से देखने पर उन्हें पता चला कि ये तो ऑरेंज मेलो मोती है। जोकि 1.5 सेमी का है।



Kodchakorn ने ये बात किसी को नहीं बताई, उन्हें लगा कि कहीं मार्केट वाले ही उनसे ये वापस ना ले ले। 30 जनवरी को उन्हें ये मोती मिला था। अब उन्होंने ये बात दुनिया को बताई। मां का इलाज करवाने के लिए उन्होंने ये मोती बेचना होगा। उनके पिता Niwat Tantiwiwatkul बताते हैं कि उनकी पत्नी को कैंसर है, जिसके ट्रीटमेंट के लिए उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है। उनके पिता भी बीमार रहते हैं।

Kodchakorn बताती हैं कि उन्होंने ऐसा देखा कि बाकी लोगों को भी ऐसा मोती मिला और उन्होंने उसको बेचकर घर के हालात सुधारे हैं। ये काफी रेयर मोती है, हालांकि एक बिजनेसमैन ने 25,000 यूरो (21 लाख रुपये के आसपास) की कीमत लगाई भी थी, पर परिवारवालों ने इतनी कीमत में उसे बेचने से मना कर दिया।

इतना ही नहीं, कई और बिजनेसमैन भी सामने आए। थाईलैंड के ही एक बंदे ने £122,000 यानी 88 लाख रुपये का ऑफर दिया। जबकि चीन के एक बिजनेसमैन ने तो 10 मिलियन थाई बाट का ऑफर दिया। भारतीय करंसी के हिसाब से 2 करोड़ रुपये के आसपास हुए। पर अभी तक परिवारवालों ने इस मोती को बेचा नहीं है। उन्हें उम्मीद है कि जो इसकी सही कीमत देगा वो उसे ही ये मोती बेचेंगे।

Share:

Next Post

कुंआ गोल ही क्‍यों होता है, चौकोर क्‍यों नहीं, जानिए इसके पीछे का कारण ?

Fri Mar 26 , 2021
नई दिल्ली । आज के जमाने में लोगों के घरों में पानी पहुंचने के लिए पाइपलाइन्स लगी हुई हैं. पम्प चलाकर ऊंची-सी ऊंची जगहों पर आसानी से पानी पहुंचाया जा सकता है. अभी भी गांव के कई इलाकों में कुएं (well) का चलन है और उसी में से पीने का पानी यूज भी किया जाता […]