टेक्‍नोलॉजी

इस साल भी पड़ेगी महंगाई की दोहरी मार, 12% महंगे हो सकते हैं सभी कंपनियों के प्रीपेड प्‍लान

नई दिल्ली। 2016 से पहले देश में कई सारी टेलीकॉम कंपनियां (telecom companies) थीं, बावजूद उसके कंपनियों के प्लान सस्ते नहीं थे। 2016 में जियो के आने के बाद एक क्रांति हुई और अचानक से फ्री डाटा प्लान, फ्री कॉलिंग की बाढ़ आ गई। जियो की देखा-देखी एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने भी ग्राहकों को फ्री सेवाएं दीं, लेकिन अब फ्री का मार्केट खत्म हो रहा है। हर साल टेलीकॉम कंपनियां अपने प्लान महंगे कर रही हैं जिससे उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सभी कंपनियों के प्री-पेड प्लान पहले जैसे महंगे हो जाएंगे।



रिपोर्ट के मुताबिक जियो, एयरटेल और वोडाफोन जैसी निजी कंपनियां इस साल दीवाली तक अपने प्री-पेड प्लान 10% से 12% तक महंगे कर सकती हैं यानी यदि किसी प्लान की कीमत 100 रुपये है तो उसकी कीमत 110 से 112 रुपये हो सकती है। कहा जा रहा है कि टैरिफ प्लान महंगे होने से टेलीकॉम कंपनियों को फायदा होगा और उनका एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) 10% तक बढ़ जाएगा। इस बढ़ोतरी के बाद Airtel, Jio और Vi के ARPU क्रमशः 200 रुपये, 185 रुपये और 135 रुपये हो जाएंगे।

Jio चार दिन के लिए फ्री में दे रहा इन ग्राहकों को डाटा
Jio ने असम के अपने ग्राहकों (customers) को चार दिनों के लिए फ्री डाटा और मैसेज के साथ रोज 1.5 जीबी डाटा देने का एलान किया है। बता दें कि असम में बारिश के बाद आई भारी बाढ़ के बाद जियो ने यह फैसला लिया है। असम में दीमा हसाओ, कार्बी आंगलोंग ईस्ट, कार्बी आंगलोंग वेस्ट, होजई और कछार सहित कई जिलों में रहने वाले लोगों को रिलायंस जियो की ओर से एक कॉम्प्लिमेंट्री प्लान मिलेगा जिसमें चार दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

Share:

Next Post

रूस-युक्रेन युद्ध- 90th Day: देसना में मारे गए 87 लोग, मैरियूपोल में मिले 200 शव

Wed May 25 , 2022
– UN में रूसी राजनयिक का इस्तीफा कीव/जिनेवा/दावोस/वाशिंगटन। रूस-यूक्रेन युद्ध (Russo-Ukraine War) के 90वें दिन (90th Day) यूक्रेनी राष्ट्रपति (Ukrainian President) ने दावा किया कि कीव से 55 किमी उत्तर में स्थित देसना शहर (Desna city) में पिछले सप्ताह रूसी हमले में 87 लोग मारे गए (87 killed in Russian attack) हैं। इस बीच, जिनेवा […]