टेक्‍नोलॉजी

आज Samsung अयोजित करेगा बड़ा इवेंट, Galaxy Z Flip 3 फोन के साथ लॉन्‍च हो सकते हैं ये प्रोडक्‍ट

आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक डिवाइस लॉन्‍च हो रही है । अब दिग्‍गज टेक कंपनी सैमसंग का इस साल का सबसे बड़ा इवेंट आज आयोजित करने जा रही है। आज यानी 11 अगस्त को कंपनी Unpacked 2021 के दौरान नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी। इवेंट की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम के 7.30 बजे से शुरू होगा। Galaxy Unpacked 2021 इवेंट के लिए कंपनी ने इन्वाइट्स भेज दिए हैं। इस दौरान फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के अलावा कंपनी नई स्मार्ट वॉच भी पेश कर सकती है।

दिलचस्प ये है कि सैमसंग ने अपने अगले स्मार्ट वॉच के लिए गूगल के साथ भी पार्टनर्शिप किया है। यानी दोनों मिल कर इसे तैयार कर रहे हैं और इसमें गूगल Wear OS दिया जाएगा।

Galaxy Unpacked 2021 में कंपनी नए Galaxy Buds TWS इयरफोन्स भी लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी ने ये नहीं बताया है कि प्रोडक्ट्स कौन-कौन से लॉन्च किए जाएंगे।

इस इवेंट में लोगों की नजर Galaxy Z Fold 3 पर होगी। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 7.6 इंच की मुख् डिस्प्ले होगी और इसमें इन डिस्प्ले फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर मिलेगा और इसकी बैटरी 4,380mAh की होगी।


Galaxy Z Flip 3 भी होगा लॉन्च
Galaxy Z Flip 3 की कीमत Z Fold 3 से कम होने की उम्मीद है। इसमें 6.7 इंच की AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले दी जाएगी और कवर स्क्रीन पिछले Flip स्मार्टफोन के मुकाबले थोड़ी बड़ी हो सकती है। इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। Galaxy Watch 4 – रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी Galaxy Watch 4 को दो साइज वेरिएंट्स के साथ लॉन्च कर सकती है। इनमें 40mm और 44mm साइज शामिल होंगे। इसमें WearOS 3 दिया जाएगा।

खबर ये भी है कि कंपनी एक और स्मार्ट वॉच लेकर आ सकती है। इसका नाम क्या होगा ये साफ नहीं है, लेकिन इस वेरिएंट में गूगल का कॉन्ट्रिब्यूशन ज्यादा होगा। इसमें रोटेटिंग बेजल्स भी देखने को मिल सकते हैं जो काफी समय तक सैमसंग स्मार्ट वॉच की पहचान रहे हैं।

फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के अलावा कंपनी Galaxy S21 FE लॉन्च कर सकती है। हालांकि इसकी उम्मीद कम है। क्योंकि ऐसा लग रहा है कि सैमसंग के इस इवेंट का फोकस नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स और नई स्मार्ट वॉच होगी।

Share:

Next Post

MP में 20 अगस्त तक बढ़ी corona curfew की पाबंदियां

Wed Aug 11 , 2021
भोपाल। राज्य के विभिन्न जिलों में कोविड-19 संक्रमण की दर में कमी (Reduction in the rate of Covid-19 infection) को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना कर्फ्यू की पाबंदियों (restrictions of corona curfew) को आगामी 20 अगस्त तक बढ़ाया गया है। इस संबंध में गृह विभाग ने मंगलवार को सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश जारी किए […]