बड़ी खबर व्‍यापार

इस साल अप्रैल से अगस्त के दौरान इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात 18 फीसदी गिरा

नई दिल्ली। देश में वित्त वर्ष 2020-21 के अप्रैल माह से अगस्त माह के दौरान इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात 18 प्रतिशत गिरकर 26 अरब डॉलर पर आ पहुंचा है। एक साल पहले की समान अवधि के दौरान इन वस्तुओं का निर्यात 31.9 अरब डॉलर का था। ईईपीसी के मुताबिक कुल 33 उत्पादों में से 28 के निर्यात में सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की गई है।

भारतीय इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद (ईईपीसी) के अध्यक्ष महेश देसाई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि संचयी आधार पर इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात वित्त वर्ष 2020-21 में अप्रैल-अगस्त के दौरान 18.73 फीसदी की गिरावट रही।

देसाई ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से निर्यात बाजार की स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। उत्तरी एशिया में औद्योगिक गतिविधियों में तेजी के संकेत हैं, जिसका असर भारत पर ही पड़ेगा, और यह अगले वित्त वर्ष तक पटरी पर लौट आएगा।

अध्यक्ष देसाई ने कहा कि 2020-21 के पहले पांच महीनों में लोहा, इस्पात, तांबा और जस्ते के निर्यात में सुधार है। हालांकि, मूल्यवर्धित लोहा और इस्पात उत्पादों के निर्यात में आलोच्य अवधि में 29.7 फीसदी की गिरावट आई है। देसाई ने कहा कि महत्वपूर्ण मूल धातुओं को छोड़कर कुल मिलाकर निर्यात नकारात्मक दायरे में बना हुआ है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

चुनावी बिसात के लिए विपक्ष में मोहरों का टोटा : नंदकिशोर यादव

Tue Sep 29 , 2020
पटना। बिहार के पथ निर्माण मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि बिहार में चुनावी बिसात बिछ चुकी है, लेकिन विपक्षी दलों को बिसात पर खड़े करने के लिए मोहरे नहीं मिल रहे। वे जुगाड़ टेक्नोलॉजी में लगे हैं। जुगाड़ के सुरमाओं के भरोसे ज़ंग फतह का सपना देख रहे हैं। बिहार […]