उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

मॉस्क नहीं पहनने वालों को पहुंचाया गया अस्थायी जेल में

उज्जैन। शुक्रवार को कलेक्टर के आदेश पर शहर में निकले उन लोगों के खिलाफ धारा-188 के तहत कार्रवाई की गई जिन्होने बार बार अपील करने के बाद भी मॉस्क नहीं पहना था। इन्हे पूरे शहर में कार्रवाई कर रही पांच टीमों ने देवास गेट स्थित माधव कॉलेज में बनाई गई अस्थायी जेल भेजा गया। यहां एक स्वयंसेवी संस्था के स्टॉल से इन्हे मॉस्क खरीदवाए गए। मॉस्क भी दो-दो खरीदवाए गए ताकि एक पहने और दूसरा घर ले जाएं। एक धुलने जाए तब दूसरा लगा सके।

शुक्रवार को शहरभर में पांच कोरोना उडऩदस्तों एवं विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने जमकर सख्ती की। कोरोना महामारी के संक्रमण की जद में पुन: घिर रहे शहर के लोगों की लापरवाही दूर करने के लिए मॉस्क नहीं पहननेवालों के खिलाफ धारा-188 के तहत मुकदमे दर्ज करते हुए अस्थायी जेल पहुंचाया गया। यहां उन्हे शाम 5 बजे तक रखा गया। करीब 350 लोगों को यहां रखा गया। कॉलेज के विभिन्न कक्ष खोले गए और सामाजिक दूरी बनाते हुए उन्हे बैठा दिया गया।

Share:

Next Post

5 ऑल-न्यू कारों पर काम कर रही मारुति सुजुकी - नई 800 से 5 डोर जिम्नी

Fri Jul 24 , 2020
मारुति सुजुकी उम्र बढ़ने वाली ऑल्टो को एक नई एंट्री-लेवल कार से बदलने की भी योजना बना रही है जिसे एक क्रॉसओवर के रूप में बाजार में उतारा जाएगा। 800 सीसी की कार मारुति सुजुकी के हार्ट प्लेटफॉर्म पर ही बनाई जाएगी, जैसे एस-प्रेसो, वैगन आर, स्विफ्ट, बलेनो आदि। इस कार में मौजूदा जेनेटो के […]