इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आर्मी इन्फैंट्री स्कूल में धांधली करने वाले लुधियाना से पकड़ाए

ऑडिट के दौरान पिछले दिनों सामने आई थी गड़बड़ी

इन्दौर। महू स्थित आर्मी मार्कमैनशिप यूनिट इन्फैंट्री स्कूल (Army Marksmanship Unit Infantry School, Mhow) में हुए एक करोड़ (One Crore) के गबन के मामले में पुलिस (Police) ने हवलदार के खिलाफ प्रकरण (Case) दर्ज करने के बाद एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।


पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों ऑडिट (Audit) के दौरान यूनिट में हुई आर्थिक अनियमितता और गड़बड़ी सामने  आई थी। पुलिस सूत्रों ने बताया की फौजियों के लिए आने वाले सामान की खरीदी में भी हवलदार ने गड़बड़ी की थी। आर्मी अफसर की शिकायत पर पुलिस ने इन्फैंट्री स्कूल यूनिट के प्रभारी हवलदार संतोष कुमार तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने लुधियाना में रहने वाली दीपशिखा व एक अन्य युवक शशिकांत तोमर के खातों में राशि डलवाई थी। सर्वाधिक राशि दीपशिखा के खाते में गई थी। हाल ही में पुलिस को इनके लुधियाना और दिल्ली में  होने की जानकारी मिली थी। कल पुलिस ने इनके ठिकानों पर दबिश देकर दिल्ली से शशिकांत तथा लुधियाना से दीपशिखा को हिरासत में  लिया। दोनों को महू लाया गया।

Share:

Next Post

ओडिशा के 3 मजदूरों की दिखी बड़ी लाचारी, 1000 किमी पैदल चलकर पहुंचे बेंगलुरु से कालाहांडी

Wed Apr 5 , 2023
भुवनेश्वर (Bhubaneswar) । गरीबी के चलते लोगों को बहुत सारी मुश्किलों से होकर गुजरना पड़ता है. ऐसी ही एक घटना सामने आई है, ओडिशा के रहने वाले तीन मजदूरों (laborers) की, जिन्होंने पैसा नहीं होने के चलते करीब 1000 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर तय की है. दरअसल, तीनों मजदूर ओडिशा के कालाहांडी (Kalahandi of […]