विदेश

ब्रिटेन में कोरोना की दूसरी लहर का खतरा, 6 महीनों के लिए लगाई गईं पाबंदियां

लंदन । ब्रिटेन में सरकार ने नए प्रतिबंधों की घोषणा की है, जो 6 महीने तक भी जारी रह सकते हैं. बोरिस जॉनसन ने लोगों से घरों से ही काम करने की अपील की है तथा रेस्त्रां एवं बार को बंद करने का ऐलान किया है. इस दौरान शादियों और खेल आयोजनों पर लगे भी जारी रह सकते हैं. हालांकि, ब्रिटेन में लोग इसका विरोध कर रहे हैं.

दरअसल, ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अगर तत्काल कदम नहीं उठाए गए तो देश में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. ऐसे में जॉनसन ने मार्च की तरह पूर्ण लॉकडाउन तो नहीं लगाया है, लेकिन चेतावनी दी है कि अगर लोगों ने सावधानियां नहीं बरतीं तो सख्त कदम उठाए जा सकते हैं.

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने एक प्रोग्राम के दौरान कहा, ‘फुटबॉल मैचों के बारे में फिर से विचार किया जाएगा. वहां बहुत ज्यादा लोग जुटते हैं. अंतिम संस्कार में 30 से ज्यादा लोग नहीं आ सकेंगे. मास्क अनिवार्य होगा. लंदन और देश के बाकी हिस्सों में चलने वाली टैक्सियों को लेकर भी नई गाइडलाइन्स जारी की जा सकती हैं.’

दुनिया में 60 फीसदी लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है. ये देश हैं- अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, भारत, ब्रिटेन, इटली. दुनिया के चार देशों (अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, भारत) में 70 हजार से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है. इन चार देशों में कुल 5 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है, ये संख्या दुनिया में मौतों की कुल 52 फीसदी है.

Share:

Next Post

पूनम पांडे ने दो हफ्ते पहले रचाई शादी, अब पति सैम को करवाया अरेस्ट

Wed Sep 23 , 2020
नई दिल्ली। एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे सोशल मीडिया सेंशेसन हैं और वे अपनी बोल्ड पोस्ट्स की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी की थी। ऐसा माना जा रहा था कि एक्ट्रेस ने खुद को सेटल करने का फैसला लिया है। अब शादी के कुछ […]