भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

पूर्व मंत्री को धमकी, जिंदा रहना है तो 50 लाख दो

  • फार्म हाउस पर पहुंचकर चौकीदार को भेजा संदेश

भोपाल। ग्वालियर (Gwalior) में कांग्रेस नेता (Congress leader) और सिंधिया (Sindhiya) के कभी करीबी माने जाने वाले पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ल (Balendu Shukla) से अप्रत्यक्ष रूप से बदमाशों ने 50 लाख रुपए टैरर टैक्स (Tax) मांगा है। आधी रात को बदमाश कांग्रेस नेता (Congress Leader) के फॉर्म हाउस (Farm House) पर पहुंचे। यहां जमीन को ट्रैक्टर (Tractor) से जोतने लगे।
चौकीदार की नींद टूटी तो उसने विरोध किया। बदमाशों ने कहा कि अपने मालिक से कह देना, यहां तभी कदम रखे, जब हमें 50 लाख रुपए दे दे। नहीं तो यहां आए नहीं। कांग्रेस नेता बालेंदु शुक्ल का ओहदपुर में फॉर्म हाउस है। इसकी देखभाल के लिए मुरार निवासी आत्माराम शर्मा को रखा हुआ है। शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात चौकीदार आत्माराम सो रहा था, तभी फॉर्म हाउस के अंदर ट्रैक्टर की आवाज सुनाई दी। उसने देखा तो वहां दाऊदयाल सिंह गुर्जर अपने चार से पांच अन्य साथियों के साथ खड़ा था। चौकीदार ने मामले की सूचना कांग्रेस नेता को दी। फिर विश्वविद्यालय थाना पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने एक नामजद समेत 4 से 5 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Share:

Next Post

चेहरे पर ये 4 निशान शरीर में विटामिन B12 की कमी का संकेत, रहें सावधान

Sun Jun 13 , 2021
नई दिल्ली। विटामिन शरीर को स्वस्थ बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं. मेटाबॉलिज्म से लेकर डीएनए सिंथेसिस और रेड ब्लड सेल्स के गठन में विटामिन बी12 की जरूरत पड़ती है. इसके अलावा, नर्वस सिस्टम को हेल्दी बनाएं रखने के लिए भी विटामिन बी12 जरूरी होता है. इस विटामिन की कमी के कारण शरीर में कई […]