उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

खाटू श्याम मंदिर में तीन दिनी उत्सव की शुरुआत, आज निकलेगी निशान यात्रा

उज्जैन। खाटू श्याम मंदिर में तीन दिवसीय उत्सव की शुरुआत गुरुवार से हुई। पहले दिन श्यामजी को जनेऊ धारण करवाने के बाद गंगाजल, दूध, पंचामृत, इत्र, द्वारा अभिषेक पूजन हुआ। पुष्पमाला से श्रंृगार एवं आरती के बाद दोपहर मंदिर की साज-सज्जा हुई। आज फागुणी ग्यारस पर पारदेश्वर महादेव मंदिर सिद्ध आश्रम में विराजे श्यामजी मंदिर में रंगारंग फाग महोत्सव और निशान यात्रा का आयोजन हो रहा है।



आज सुबह 9.30 बजे गोपाल मंदिर प्रांगण में श्याम भक्तों ने निशान का पूजन कियास और डीजे, बैंड बाजों के साथ सुसज्जित रथ में स्वयं श्यामजी विराजित कर निशान यात्रा प्रारंभ की। यह यात्रा पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, चौबीस खंबा माता, बक्षी बाजार, हरसिद्धि मंदिर होते हुए श्याम मंदिर सिद्धाश्रम पहुंचेगी। सभी श्री श्याम प्रेमी अपने निशान बाबा को अर्पण कर आरती करेंगे। शाम 6 बजे श्री श्याम जी की ज्योत एवं भव्य भजन संध्या आरंभ होकर देर रात्रि प्रभु इच्छा तक रहेगी। कल सुबह 9 से 10.30 तक बारस की खीर चूरमा भोग ज्योत का आयोजन रहेगा।

Share:

Next Post

प्रशासनिक संकुल के सामने बन रहा है कोठी महल तहसील कार्यालय

Sat Mar 4 , 2023
उज्जैन। उज्जैन में शहर त्रिवेणी और कोठी महल के अलग-अलग तहसीलदार नियुक्त किए गए हैं और इनके सबके लिए अलग-अलग कार्यालय भी बनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रशासनिक संकुल के सामने कोठी महल तहसीलदार का कार्यालय बनाया जा रहा है। करीब साढ़े 6 करोड़ रुपए की लागत से यह तहसील कार्यालय बनाया जा […]