उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

प्रशासनिक संकुल के सामने बन रहा है कोठी महल तहसील कार्यालय

उज्जैन। उज्जैन में शहर त्रिवेणी और कोठी महल के अलग-अलग तहसीलदार नियुक्त किए गए हैं और इनके सबके लिए अलग-अलग कार्यालय भी बनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रशासनिक संकुल के सामने कोठी महल तहसीलदार का कार्यालय बनाया जा रहा है। करीब साढ़े 6 करोड़ रुपए की लागत से यह तहसील कार्यालय बनाया जा रहा है, जिसका आधार तल का भाग तैयार हो चुका है।


इस तहसील कार्यालय में तहसीलदार, एस.एल.आर, पटवारी एवं अन्य के कक्ष होंगे और प्रशासनिक संकुल के सामने इसलिए इसे बनाया जा रहा है, क्योंकि पूरा कोठी महल क्षेत्र भी यहीं आसपास का है और सामने ही कलेक्टर और संभाग आयुक्त के कार्यालय है जिससे आम जनता को यहाँ के काम निपटाने में परेशानी नहीं होगी। इस तहसील भवन में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एसएलआर पटवारी और कार्यालय कक्ष बन रहे हैं, वहीं मीटिंग हाल भी यहाँ बनाया जाएगा। अक्टूबर तक इस कार्य को पूरा करने का ठेका हुआ है लेकिन इसे उसके पहले ही पूरा कर लिया जाएगा।

Share:

Next Post

तीन साल में तेंदुए से ज्यादा हुई बाघ की मौत...42 तेंदुए तो 70 बाघ मारे गए

Sat Mar 4 , 2023
इन्दौर। पिछले तीन सालों में प्रदेश में तेंदुओं से ज्यादा बाघों की मौत हुई है। 2020 से 2022 तक 42 तेंदुए तथा 70 बाघ मौत का शिकार हुए। बाघों की मौत आपसी लड़ाई में ज्यादा हुई है, जबकि तेंदुओं की मौत के मामलों में दुर्घटना ज्यादा हुई है। इस मामले में विधानसभा में पूर्व मंत्री […]