इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

तीन डोम बनेंगे, पहली पंक्ति में बैठेंगी मजदूरों की टोलियां

इन्दौर। कल कनकेश्वरी मैदान पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम का अमला तैयारियों में जुटा है। कल देर रात भी वहां कार्यक्रम को लेकर तमाम तैयारियां चलती रहीं। तीन डोम बनाए जाएंगे और एक डोम की पहली पंक्ति में मजदूरों की टोलियां रहेंगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित कई नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे। मिल मजदूरों का पैसा कल जारी करने के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे।


कल प्रशासन और निगम के आला अधिकारियों ने विधायकों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया था और सारी तैयारियां चाकचौबंद करने के निर्देश दिए थे, जिसके चलते निगम और प्रशासन के अधिकारी वहां देर रात तक मौजूद रहकर अलग-अलग कार्य संपन्न कराते रहे। वहां आयोजन को लेकर तीन डोम बनाए जा रहे हैं, ताकि जगह की कमी ना हो और सभी लोग कार्यक्रम में शामिल हो सके। अलग-अलग बैठक व्यवस्था की जाएगी और हुकमचंद मिल मजूदरों के लिए अलग से पहली पंक्ति में जगह आरक्षित की गई है। अधिकारियों के मुताबिक आयोजन में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल होंगे और विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन, शिलान्यास और लोकार्पण भी किया जाएगा। इसी दौरान हुकमचंद मिल के मजदूरों का पैसा जारी किया जाएगा और ग्रीन एनर्जी प्लांट के साथ-साथ नर्मदा के चौथे चरण को लेकर भी योजनाओं का शुभारंभ होगा।

Share:

Next Post

इंदौर नगर निगम सहित सभी नगर पालिकाओं के पोर्टल शुरू होने के फिलहाल आसार नहीं

Sun Dec 24 , 2023
भोपाल। दो दिन पहले ई नगर पालिका पोर्टल को हैक कर लिया है। इसके बाद से आईटी विशेषज्ञों की टीम पोर्टल को हैकर से मुक्त कराने में जुटी हैं। अभी तक विशेषज्ञ हैकर का ही पता नहीं लगा पाए हैं। ऐसे में फिलहाल ई-नगर पालिका पोर्टल शुरू होने के फिलहाल आसार दिखाई नहीं दे रहे […]