जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

तीन गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े, 6 किलों से अधिक गांजा बरामद

  • खमरिया व पनागर पुलिस की कार्रवाई, मोबाईल व बाईक जप्त

जबलपुर। खमरिया पुलिस ने कुंडम तरफ से पल्सर बाईक पर गांजे की खेप लेकर शहर आ रहे दो तस्करों को दबोचा है। जिनके पास से 3 किलों 7 सौ ग्राम कीमती 80 हजार का गांजा बरामद किया गया है। वहीं पनागर पुलिस ने देवरीकला में दबिश देकर एक आरोपी के पास से ढाई किलों गांजा बरामद किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। खमरिया पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति एक काले रंग की पल्सर मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एनडी 7184 में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गंाजा रखकर कुण्डम से खमरिया होते हुये जबलपुर आ रहे हैं। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से थाना खमरिया पुलिस एवं पुलिस लाईन की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार दबिश दी गयी।


कुण्डम रोड गंगामईया ढाबा के पास अमझर में 2 व्यक्ति काले रंग की पल्सर मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एनडी 7184 से खमरिया तरफ आते दिखे, जिन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन मोटर सायकल चालक ने गाड़ी को तेजी से चलाते हुये भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर रोका गया। दोनों से नाम पता पूछने पर अपने नाम आयुष सोनकर उर्फ फन्टूश उम्र 20 वर्ष निवासी अमित किराना के पास इंद्रा आवास कालोनी मानेगांव रांझी एवं करन चैधरी उम्र 20 वर्ष निवासी गोकुलनगरी घाना खमरिया के बताय। े जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर करन चैधरी के काले रंग के बैग के अंदर खाकी रंग के टेप से चिपके हुये 4 पैकेट में गंाजा रखा मिला जो तौल करने पर 3 किलो 700 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 80 हजार रूपये का होना पाया गया। आरोपियों के कब्जे से 2 एनड्रायड मोबाइल, नगद 1250 रूपये तथा पल्सर मोटर सायकल जप्त करते हुये दोनों आरोपियेां के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

Share:

Next Post

छात्र को बातों में उलझाकर बदला एटीएम पिन, हड़पे हजारों

Fri Apr 8 , 2022
जबलपुर। अपने पिता का एटीएम कार्ड लेकर पैसे निकालने पहुंचे एक कक्षा बारहवीं के छात्र को जालसाज ने अपनी बातों में उलझाया और उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद उसके खाते से 37 हजार रुपये पार कर दिये। जब घर पहुंचकर छात्र को परिजनों ने बताया कि 20 हजार के अलावा अन्य राशि भी […]