देश

रायगढ की स्काई Sky Alloys Power Factory हादसे में तीन की मौत

रायगढ । रायगढ़ के खरसिया थाना क्षेत्र (Kharsia police station area of ​​Raigarh) के टेमटेमा गांव में स्थित स्काई एलॉयज पॉवर फैक्ट्री (Sky Alloys Power Factory) में सेलो टैंक (cello tank) अचानक गिर गए इस हादसे काम कर रहे तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 घायलों को खरसिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनका इलाज चल रहा है।



जानकारी के अनुसार खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टेमटेमा में स्थित स्काई एलॉयज में रोजाना की भांति यहां श्रमिक काम कार्य रहे थे। इसी दौरान रविवार सुबह 11 बजे सेलो टैंक के अचानक गिर जाने से वहां कार्यरत श्रमिक उसकी चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही एक तीन श्रमिकों की दर्दनांक मौत हो गई। जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।

प्लांट के भीतर हुए घटना से पूरे प्लांट में अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। घटना की सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे श्रमिकों को निकालने का प्रयास कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा भी घटना स्थल पर पहुंचे। आशंका जताई जा रही है कि इस दुर्घटना में घायलों का आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है। चूंकि जिस वक्त यहां सेलो टैंक गिरा यहां कई मजदूर अपने काम में व्यस्त थे। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोग आक्रोशित हैं और धीरे धीरे यहां तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बड़ी दुर्घटना को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से रायगढ़ से अतिरिक्त पुलिस बल खरसिया के लिए रवाना कर दिया गया है।

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि स्काई एलॉयज में आज सुबह सेलो टैंक अचानक भरभरा कर गिर गया जिससे मौके पर ही तीन की मौत हो गई। वहीं दो घायलों को उपचार के लिए खरसिया अस्पताल भिजवाया गया है। उन्होंने बताया कि मलबे में दबे दो श्रमिकों का शव निकाला जा चुका है। जबकि तीसरे मृतक का शव टैंक में फंसे होंने के कारण उसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। एजेंसी

Share:

Next Post

इस हादसे में बिगड़ गई थी महिमा चौधरी की शक्ल, चेहरे में धंसे थे कांच के 67 टुकड़े

Mon Sep 13 , 2021
डेस्क। ‘परदेस’ (‘Pardes’) फिल्म में गंगा का रोल करने वाली मासूम सी लड़की यानि महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) को भला कौन भूल सकता है। अपनी एक्टिंग (acting) से वह सबका दिल जीत लेती थीं। लेकिन एक हादसे ने महिमा की पूरी जिंदगी बदल के रख दी। जिसे आज भी याद करके महिमा रो पड़ती हैं। […]