उत्तर प्रदेश क्राइम देश

गंगासागर जा रहे यूपी के तीन साधुओं को भीड़ ने पीटा, पुलिस ने बचाई जान

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) से यूपी (UP) के तीन साधुओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने उन्हें अपहरण करने वाला समझ लिया था, जिसके बाद भीड़ ने साधुओं पर हमला कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साधुओं को भीड़ से बचाकर नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंचा दिया.

साधु रास्ता भटक गए थे
पुलिस के अनुसार, यह मामला गुरुवार का है जब यूपी के तीन साधुओं, एक व्यक्ति और उसके दो बेटों ने मकर संक्रांति के त्योहार पर गंगासागर पहुंचने के लिए एक वाहन किराए पर लिया था. इस दौरान वह रास्ता भटक गए, जिस पर उन्होंने तीन लड़कियों से रास्ते के बारे में पूछा. इसके बाद लड़कियां चिल्लाते हुए भाग गईं. इसके बाद स्थानीय लोगों ने साधुओं को पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी. मामला बढ़ने पर स्थानीय पुलिस ने हस्तक्षेप किया और साधुओं को बचाया और काशीपुर पुलिस स्टेशन ले गई.
12 संदिग्ध गिरफ्तार: पुलिस
घटना पर टिप्पणी करते हुए पुरुलिया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. पुलिस ने यह भी कहा कि हमले में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है और अब तक 12 संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर सब डिविजनल कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Share:

Next Post

सिंघम अगेन को टक्‍कर देने Pushpa 2 की रिलीज में नहीं होगी देरी

Sat Jan 13 , 2024
मुंबई (Mumbai)। अल्लू अर्जुन (allu arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। फिल्म के पोस्टर्स और टीजर ने फैंस की एक्साइटमेंट बहुत बढ़ाई हुई है। हालांकि कुछ दिनों से ऐसी खबर आ रही थी कि फिल्म थोड़ी देरी में रिलीज हो सकती है। इस खबर को सुनकर […]