जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

कट्टा-पिस्टल के साथ पकड़ाए तीन शातिर नकबजन

जबलपुर। सीएसपी स्क्वॉड व गढ़ा पुलिस को शातिर तीन नकबजन को पकडऩे में सफलता मिली है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पिस्टल व कट्टा, कारतूस के साथ दबोचा है। जिनसे पूछताछ के दौरान 14 चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर करीब 13 लाख रुपये के चुराए हुए जेवर बरामद किये है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी बरामद की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली है कि बड्डा दादा ग्राउण्ड के पास 2 व्यक्ति काले रंग की मोटर सायकल होण्डा शाईन में है, दोनों के पास में फायर आर्म्स पिस्टल है। यदि तत्काल नही पकड़ा गया तो कोई गम्भीर घटना कर सकते हैं। सूचना पर थाना एवं सीएसपी स्कवॉड की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई। जहां बड्डा दादा ग्राउण्ड में मुखबिर के बताये हुलिये के 2 व्यक्ति मोटर सायकिल होण्डा साईन क्रमांक एमपी 20 एम व्ही 6251 में बैठे दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम भागवत उर्फ गुड्डू चौधरी उम्र 34 वर्ष निवासी शारदा विहार कालोनी कटंगी रोड करमेता माढ़ोताल एवं यासीन उर्फ आशू अली उम्र 45 वर्ष निवासी आजाद नगर सूपाताल थाना गढ़ा के बताये।


जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर भागवत उर्फ गुड्डू अपनी जींस पेंट की वाई तरफ एक देशी कट्टा जिसके बेरल में एक कारतूस लोड था एवं आसीन अली अपने लोवर के वायें तरफ एक देशी पिस्टल जिसकी मेगजीन में एक कारतूस लोड था खोंसे मिले। दोनों आरोपियों से देशी 1 कट्टा, 1 पिस्टल एवं 2 कारतूस तथा मोटर सायकल जप्त करते हुये धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये सघन पूछताछ की गयी। जिस पर दोनों ने अपने साथी हनुमत दाहिया के साथ मिलकर थाना गढा, संजीवनी नगर, तिलवारा, भेडाघाट में कुल 14 नकबजनी करना स्वीकार किया। आरोपी हनुमत दाहिया पिता गोपी दाहिया उम्र 50 वर्ष निवासी अम्बेडकर चौक परसवाड़ा थाना संजीवनी नगर को अभिरक्षा में लिया गया।

गढ़ा, संजीवनी नगर, भेड़ाघाट व तिलवारा में की लाखों की चोरी
पुलिस ने तीनों आरोपियों की निशादेही पर चुराये हुये 165 ग्राम सोने एवं 5 किलो 130 ग्राम चांदी के जेवरात कीमती करीबन 13 लाख रूपये के जप्त किये है। आरोपियों ने उक्त वारदातें गढा में 01, थाना संजीवनी नगर की 08, थाना भेड़ाघाट की 01 एवं थाना तिलवारा की 04 कुल 14 चोरी की घटनाओं के प्रकरणों में विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है ।

रैकी कर सूने घरों को बनाते थे निशाना
पुलिस ने बताया कि आरोपी गुड्डू उर्फ भागवत, यासीन उर्फ आशू अली, हनुमत दाहिया के थाना गढ़ा, संजीवनी नगर, माढ़ोताल, हनुमानताल, तिलवारा में पूर्व के नकबजनी के मामले पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। तीनो आरोपी सूने मकानो का ताला तोड़कर घटना को अंजाम देते है। आरोपी घूम-घूम कर सूने मकानो की रैकी करते थे व सूने मकानों का ताला तोड़कर चोरी किया करते थे।

आरोपियों को पकडऩे में इनकी रही सराहनीय भूमिका
आरोपियों को पकडऩे में गढ़ा टीआई राकेश कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक नीलेश पोर्ते , चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उनि सतीष झारिया, नपुअ स्क्वाड गढ़ा के सउनि राजेश शुक्ला, सउनि विजय शुक्ला, सउनि रमाकांत मिश्रा, प्र.आर ज्ञानेन्द्र पाठक, प्र.आर अजय यादव, प्र.आर आनंद तिवारी थाना गढा के आरक्षक अश्विनी द्विवेदी, सचिन मेहरा, विवेक तिवारी, माखन गौंड़, आरक्षक चालक राजेश्वर मिश्रा एवं महिला आर. कौशल्या बागरी, ज्योति इनवाती व सायबर सेल जबलपुर के प्र.आर अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

Share:

Next Post

जंगल से कच्ची शराब बनाकर शहर ला रहे थे बेचने

Thu Feb 17 , 2022
यात्री ऑटो से 220 लीटर शराब जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार जबलपुर। खमरिया थाना क्षेत्रातंर्गत पौड़ी के जंगल से कच्ची शराब तैयार कर उन्हें केनों में भरकर सवारी ऑटो से बापूनगर रांझी बेचने जा रहे दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने 220 लीटर कच्ची शराब जप्त की है। पुलिस ने […]