खेल

टेस्ट मैच के लिए 3 मार्च से शुरू होगी टिकट बिक्री, छात्रों को 100 रुपये में मिलेगी

नई दिल्ली (New Delhi)। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (Dharamshala Cricket Stadium) में सात मार्च से शुरू हो रहे टेस्ट मैच (test match) के लिए आफलाइन टिकट की बिक्री (offline ticket sales) तीन मार्च से शुरू होगी। क्रिकेट स्टेडियम के एचपीसीए बाक्स आफिस में यह टिकट सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक उपलब्ध रहेंगी।


एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार (Avnish Parmar) ने बताया कि दर्शकों को प्रतिदिन के हिसाब से टिकटें बेची जाएंगी। छात्रों के लिए टिकट का रेट 100 रूपए प्रतिदिन रखा गया है। एक छात्र एक दिन की सिर्फ दो टिकट खरीद सकता है। छात्रों को बतौर पहचान पत्र अपना आई कार्ड और आधार कार्ड साथ लाना होगा। वहीं आम लोगों के लिए भी तीन मार्च से ही मैच की टिकटें बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगी।

Share:

Next Post

दो हजार रुपये के 97.62 फीसदी नोट बैंकों में आए वापस: आरबीआई

Sat Mar 2 , 2024
-अब केवल 8470 करोड़ रुपये के नोट चलन में मौजूद नई दिल्ली (New Delhi)। देश में चलन (circulation country) में मौजूद 2000 रुपये मूल्य के नोट (Rs 2000 notes ) का 97.62 फीसदी (97.62 percent) बैंकों (banks) के पास वापस आ चुका है। दो हजार रुपये के बैंक नोट (two thousand rupee bank notes) अभी […]