बड़ी खबर

अब तक 447 लोगों में दिखे Vaccine के Side Effect


नई दिल्‍ली । देश में कोरोना महामारी के बीच टीकाकरण अभियान (Corona Vaccine) शुरू हो चुका है. लेकिन इस बीच कई लोगों में वैक्सीन का प्रतिकूल प्रभाव (vaccine side effects) देखने को मिला. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के बाद अब तक कुल 447 लोगों में प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिला है. इनमें से तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.



इससे पहले दिल्ली में 52 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगने के बाद दिक्कत होने की खबर आई थी. इनमें से कुछ को एलर्जी की शिकायत हुई तो कुछ को घबराहट हुई. इनमें से एक वर्कर को AEFI सेंटर भेजने की नौबत आई थी. फिलहाल, आज कोरोना टीकाकरण के दूसरे दिन 17,072 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. देश में अबतक कुल 2,24,301 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.

इस मसले पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रतिकूल प्रभाव के 51 मामूली केस सामने आए, जिनमें कुछ को मामूली परेशानी हुई. हालांकि, एक केस थोड़ा गंभीर था. उस शख्स को एम्स में भर्ती कराया गया है. जिस हेल्थकेयर वर्कर को एडमिट कराया गया है, उसकी उम्र 22 साल है और वह सिक्योरिटी में काम करता है. कुल मिलाकर सिर्फ एक को ही अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. बाकी 51 को थोड़ी देर के निरीक्षण के बाद छुट्टी दे दी गई.

मालूम हो कि सरकार ने हर सेंटर पर एक एईएफआई केंद्र बनाया है, जहां टीका लगने के बाद दुष्प्रभाव मिलने पर चेकअप की सुविधा मिलती है. बता दें कि देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण की शुरुआत पीएम मोदी ने एक विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की. इसके बाद देश भर की करीब 3300 साइटों पर टीकाकरण किया गया.

Share:

Next Post

शनि के साथ अस्त हुआ सबसे बड़ा ग्रह, 6 राशियों के लिए बेहद चिंताजनक

Mon Jan 18 , 2021
मेष मेष- आलस्य बढ़ेगा और अनावश्यक चिंताएं परेशान करेंगी. आपके मान-सम्मान में कमी आ सकती है. छोटे भाई-बहनों से विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है. खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है, बेवजह के खर्चे करने से बचें. पिता के साथ अनबन होने की संभावना है, वाणी पर नियंत्रण रखें. पीले रंग का प्रयोग लाभ […]