विदेश

500 रुपए की बियर के लिए दी 2 लाख की टिप


न्यूयार्क। दुनियाभर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। ऐसे में जो लोग अपनी जिम्मेदारी समझते हैं और दूसरों की चिंता करते हैं वे सभी एहतियात बरत रहे हैं। लोगों की जिंदगी बचाने के लिए कुछ न कुछ प्रयास कर रहे हैं।

इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक जिम्मेदार बार मालिक की कहानी वायरल हो रही है जिसकी लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं। ये कहानी न्यूयॉर्क की है और इस कहानी के एक नहीं बल्कि दो किरदार हैं। पहले हीरो हैं बार के मालिक ब्रेंडन रिंग और दूसरे हीरो हैं बार में बीयर पीने आए उसके आखिरी ग्राहक।

दरअसल कोरोना के बढ़ते मामले देखकर क्लीवलैंड के नाइट टाउन बार के मालिक ब्रेंडन रिंग ने सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाने से पहले ही लोगों की जिंदगी का ख्याल रखकर खुद ही अपने बार को बंद करने का फैसला कर लिया। वहीं बार बंद होने से पहले वहां आए इस आखिरी ग्राहक बार मालिक के इस सख्त एवं परोपकारी फैसले को देखकर बेहद प्रसन्न हुआ और 500 की बीयर ली फिर 2 लाख की टिप थमा दिया। साथ ही बिल स्लिप पर उसने ब्रेंडन और उसके स्टाफ के लिए लिखा, ‘इसे अपने स्टाफ के बीच बांट दीजिए।

इतना बड़ी टिप देखकर पहले तो ब्रेंडन को बेहद हैरानी हुई और उन्हें लगा कि शायद गलती से ग्राहक ने इतनी बड़ी रकम टिप में दे दी है। ग्राहक को इस बारे में बताने के लिए ब्रेंडन उसके पीछे दौड़े, जैसे ही वो बार से बाहर निकले उन्हें वो ग्राहक वहीं खड़ा मिला। इससे पहले कि वो कस्टमर से कुछ कह पाते वो उन्हें देखकर बोला, ‘ये कोई गलती नहीं है, ये आप सब के लिए ही है, बार खुलने पर फिर मुलाकात होगी और तब कोई गलती नहीं होगी।

इसके बाद ब्रेंडन ने इस बिल की तस्वीर शेयर करते हुए फेसबुक पर लिखा है कि इतने अच्छे और दयावान आदमी से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई। मैं इसके लिए उनका बहुत ही अधिक शुक्रगुजार हूं। मैं उनका नाम नहीं बता रहा हूं, क्योंकि ये शायद वो खुद भी नहीं चाहते।

Share:

Next Post

बेबी बंप अनुष्का शर्मा खास अंदाज में आईं नजर

Thu Nov 26 , 2020
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आईपीएल खत्‍म होने के बाद दुबई से वापस आने के बाद लगातार शूटिंग कर रही हैं। सोशल मीडिया पर उनके प्रेग्नेंसी लुक की फोटोज वायरल हो रही हैं।   View this post on Instagram   […]