खेल

सच कहूं तो सदमा देने वाला था यह एक विकेट…लखनऊ की पिच को लेकर भड़के हार्दिक पांड्या

नई दिल्ली (New Delhi) । टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड (new zealand) के खिलाफ बराबरी कर ली है। लखनऊ में खेले गए दूसरे मैच में भारत को जीत मिली। ये एक लो स्कोरिंग मैच था, क्योंकि पिच बहुत ही ज्यादा खराब थी। भारत (India) ने इस मैच को 6 विकेट से जीता, लेकिन मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिच पर अपनी भड़ास निकाली और कहा कि यह विकेट एक सदमा देने वाला था।

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हार्दिक पांड्या (hardik pandya) ने कहा, “मुझे हमेशा विश्वास था कि हम मैच को फिनिश करने में सक्षम होंगे, लेकिन इसमें काफी देर हो गई। ये सभी मैच परिस्थितियों को देखते हुए महत्वपूर्ण हैं। आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह दबाव लेने के बजाय स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में था। ठीक यही हमने किया। हमने अपने बेसिक्स पर पूरा ध्यान दिया।”


उन्होंने पिच को लेकर कहा, “सच कहूं तो यह एक विकेट सदमा देने वाला था। अब तक हमने जितने भी मैच खेले हैं। मुझे मुश्किल विकेटों से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं, लेकिन ये दोनों विकेट टी20 के लिए नहीं बने हैं। कहीं न कहीं क्यूरेटर या जिस मैदान में हम खेलने जा रहे हैं, उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे पिचों को पहले तैयार कर लें। उसके अलावा सारी चीजों से खुश हूं।”

पांड्या आगे बोले, “यहां तक कि 120 भी यहां विनिंग टोटल (winning total) होता। गेंदबाज – वे अपनी योजना पर अड़े रहे और यह सुनिश्चित किया कि बल्लेबाज स्ट्राइक रोटेट न करें। हम स्पिनरों को रोटेट करते रहे। ओस ने इसमें ज्यादा भूमिका नहीं निभाई। वे हमसे ज्यादा गेंद को स्पिन कराने में सक्षम थे। गेंद अच्छी तरह से मूव कर रहा था। यह एक सदमा देने वाला विकेट था।”

Share:

Next Post

अडानी ग्रुप की मार्केट वैल्यू दो दिन में 50 अरब डॉलर घटी, टॉप-10 में से भी हो सकते हैं बाहर!

Mon Jan 30 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट के बाद पोर्ट से लेकर सीमेंट तक के कारोबार (turnover) में मौजूद अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट आई। हिंडेनबर्ग ने कहा था कि वह यूएस ट्रेडिड बॉन्ड्स और नॉन इंडियन ट्रेडिड डेरिवेटिव्स (Non Indian Traded Derivatives) के जरिये अडानी समूह के शेयरों […]