देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

इंद्र देव को प्रसन्न करने निकाली जिंदा अर्थी और गधे पर बारात

झाबुआ। मध्‍यप्रदेश (शझ) सहित देश के अधिकांश हिस्‍सों में इस समय मानसून (monsoon) रूठ गया है। जिससे आम नाग‍रिक के साथ सबसे ज्‍यादा परेशान किसानों के खड़ी हो गई, क्‍योंकि ज्‍यादातर इलाकों में किसानों ने वोअनी (farmers woani) कर दी और मानसून गायब हो गया है। भीषण गर्मी का सामना कर रहे लोग अब तो कई तरह के जतन भी अपना रहे हैं।



इंद्र देवता (god indra) को प्रसन्न करने के लिए अब टोने-टोटकों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। झाबुआ के झकनावदा में लोगों ने जिंदा आदमी की अर्थी निकाली और आदमी को गधे पर बैठाकर बारात भी निकाली। यहां के लोग कहते हैं ऐसा करने से इन्द्र देव प्रसन्न होते हैं ।

गौरतलब है कि बारिश न होने से सोयाबीन की फसल बोने वालों पर दोहरी मार पड़ सकती है, क्योंकि इस साल पहले ही सोयाबीन का बीज बाजार में काफी ऊंचे दामों पर बिक रहा है। ऐसे में किसानों की आर्थिक रूप से कमजोर हो जाएंगे, हालांकि गत दिवस सूबे के मालवा प्रांत में कई जगह तेज बारिश हुई जिससे फसलों को नई संजीवनी जरूर मिल गई।

Share:

Next Post

युवा मोर्चा अध्यक्ष के लिए कई दावेदार उम्र का बंधन लागू करेगी भाजपा

Mon Jul 5 , 2021
30 साल से कम उम्र के युवाओं को नगर अध्यक्ष की कमान मिलने की संभावना इंदौर। भाजपा (BJP) की मुख्य कार्यकारिणी भले ही अभी गठित नहीं हुई हो, लेकिन उसके आनुषंगिक संगठन मोर्चा को लेकर दावेदारी करने वाले पीछे नहीं हैं। युवा मोर्चा में 30 साल तक की उम्र का बंधन लागू होने के बाद […]