व्‍यापार

आज फिर हुई पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियां ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की है। दिल्ली में आज पेट्रोल 15 पैसे प्रति लीटर घटकर 81.40 रुपये और डीजल 19 पैसे प्रति लीटर घटकर 72.37 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बुधवार को पेट्रोल और डीजल के भाव यथावत रहे थे।

आज देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

दिल्ली –

पेट्रोल 81.40 रुपये /लीटर

– डीजल 72.37 रुपये /लीटर

मुम्बई

– पेट्रोल 88.07 रुपये /लीटर

– डीजल 78.85 रुपये /लीटर

चेन्नई

– पेट्रोल 84.44 रुपये /लीटर

– डीजल 77.73 रुपये /लीटर

कोलकाता

– पेट्रोल 82.98 रुपये /लीटर

– डीजल 75.09 रुपये /लीटर

 

मध्यप्रदेश के चारों शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

भोपाल –
पेट्रेल – 89.21 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 80.20 रुपये प्रति लीटर

इंदौर –
पेट्रेल – 89.22 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 80.24 रुपये प्रति लीटर

ग्वालियर –
पेट्रेल – 89.18 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.17 रुपये प्रति लीटर

जबलपुर –
पेट्रेल – 89.22 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.24 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

नीतेश राणे ने की दिशा सालियान के मंगेतर को सुरक्षा देने की मांग, बोले- डर से मुंबई छोड़कर भागा रोहन राय

Thu Sep 17 , 2020
मुंबई | बीजेपी विधायक नीतेश राणे ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिशा सालियान के मंगेतर रोहन राय की सुरक्षा की मांग की है. राणे का मानना है कि रोहन राय कुछ प्रभावशाली लोगों के डर से मुंबई छोड़कर चला गया है. उन्होंने ये भी दावा किया कि रोहन राय दिशा सालियान केस से जुड़े […]