बड़ी खबर व्‍यापार

कारोबारियों का ई-कॉमर्स और जीएसटी पर दो दिवसीय सम्मेलन 23-24 फरवरी को

नई दिल्ली। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) दो दिवसीय राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन (National Merchants Conference) का आयोजन 23-24 फरवरी को नई दिल्ली में होगा। वैश्विक ई-कॉमर्स कंपनियों (global e-commerce companies) की उल्लंघनकारी नीतियों और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की जटिलता पर चर्चा करने के लिए आयोजित इस सम्मेलन में देश भर के 100 से ज्यादा शीर्ष व्यापारी नेता भाग लेंगे। कारोबारियों के इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने यह जानकारी दी।


प्रवीण खंडेलवाल ने रविवार को जारी बयान में कहा कि कैट के दो दिवसीय इस सम्मेलन में 40 हजार से ज्यादा व्यापार संघों की भागीदारी निभाएंगे, जिनके माध्यम से देश भर के आठ करोड़ कारोबारियों के बीच व्यापारियों के मुद्दों पर एक राष्ट्रीय आंदोलन शुरू करने की घोषणा भी की जाएगी। खंडेलवाल ने कहा कि ई-कॉमर्स के वर्तमान परिदृश्य और जीएसटी की जटिलताओं ने देश के खुदरा व्यापार के अस्तित्व को चुनौती देने के साथ ही व्यापारियों के लिए बड़ी समस्याएं खड़ी कर दी है।

कैट महामंत्री ने कहा कि इन महत्वपूर्ण मुद्दों को सुलझाने में सरकारों की विफलता ने देशभर के व्यापारिक समुदाय में पीड़ा और आक्रोश पैदा किया है। इसको लेकर कैट देशभर में एक आक्रामक राष्ट्रीय अभियान शुरू करने के लिए मजबूर हो गया है। उन्होंने कहा कि चूंकि केंद्र सरकार केवल नीति बनाती है। इसलिए अभियान का फोकस राज्य सरकारों पर होगा। खंडेलवाल ने कहा कि यह अभियान देश के राजनीतिक पार्टियों पर भी हमला करेगा, क्योंकि अभी तक इन दोनों मुद्दों पर राजनीतिक दलों ने पूरी तरह चुप्पी साध रखी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र में कोरोना के 950 नये प्रकरण, दो की मौत

Mon Feb 21 , 2022
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के मामलों (Corona cases decrease again) में फिर कमी देखने को मिली है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 950 नये मामले (950 new cases) सामने आए हैं, जबकि दो मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 34 हजार […]