उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

आज फिर लग रहे बूस्टर डोज..सुबह से शुरू हुआ महाभियान

  • वैक्सीन के दो डोज उपरांत 6 माह हो चुके लोग शाम तक लगवा सकेंगे टीके-10 लाख से ज्यादा नागरिकों को लगना है टीके

उज्जैन। कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत नि:शुल्क बूस्टर डोज लगाने हेतु जिले में आज महाभियान चलाया जा रहा है। निर्धारित सेंटरों पर सुबह से टीके लगना शुरू हो गए हैं और शाम तक यह क्रम जारी रहेगा। अभी तक इस अभियान में उज्जैन जिला अन्य जिलों के मुकाबले काफी पीछे चल रहा है। लगभग 2 लाख 50 हजार लोग ही तीसरा डोज लगवा पाए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव के तहत 15 जुलाई से 75 दिनों तक प्रिकॉशन डोज के लिए जनअभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 18 साल से अधिक आयु वर्ग के पात्र नागरिकों को कोविड-19 टीके का प्रिकॉशन डोज नि:शुल्क लगाया जा रहा है।


उज्जैन जिले में जिस तरह से पहला व दूसरा डोज लगाने में रिकॉर्ड बनाए थे, लेकिन बूस्टर डोज लगाने में उज्जैन जिला काफी पिछड़ता जा रहा है। अगस्त महीने के अंत तक उज्जैन जिले में 2 लाख 35 हजार 415 लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाया है, जबकि 10 लाख से अधिक लोग अभी भी शेष हैं। यही कारण है कि इस अंतर को जल्द पूरा करने के लिए आज फिर तीसरे डोज का महाभियान चलाया जा रहा है। महाभियान के तहत आज सुबह 9 बजे से निर्धारित सेंटरों पर वैक्सीन के दो डोज उपरांत 6 माह हो चुके लोग शाम तक टीके लगवा सकेंगे।

Share:

Next Post

चार दिन पहले घर से गया था कल लाश मिली

Wed Sep 28 , 2022
गंभीर नदी से चिंतामण थाना पुलिस ने शव बरामद किया-6 माह पहले विवाह हुआ था उज्जैन। आत्महत्या और स्वयं की जान लेने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं तथा परेशान लोग सुसाईड कर रहे हैं। कल भी एक लाश पुलिस ने बरामद की है और परिजनों से पूछताछ की गई। अभी तक सैकड़ों लोग कोरोना […]