इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आज फाग उत्सव, कहीं राजनीतिक तो कहीं सामाजिक होली

  • होली से पहले मचेगी होली की धूम…

इंदौर। होली के एक दिन पहले ही पूरा शहर रंगों से रंगीन होगा। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कल फागयात्रा और फाग उत्सव के आयोजन रखे गए हंै। कहीं राजनीतिक रंग जमेगा तो कहीं सामाजिक संगठन के लोग होली खेलेंगे। आज एक नंबर विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ा फाग उत्सव रखा गया है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के क्षेत्र में इस उत्सव का आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम में एक नंबर के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे। शाम को एरोड्रम रोड के हंसदास मठ में आयोजित होने वाले फाग उत्सव में मंत्री विजयवर्गीय अपने परिवार के साथ उपस्थित रहेंगे। इस दौरान फाग के गीतों की प्रस्तुति भी दी जाएगी। दो नंबर विधानसभा के कुलकर्णी नगर वार्ड में भी आज एक बड़े फाग उत्सव का आयोजन रखा गया है। आयोजक एमआईसी सदस्य जीतू यादव हैं। कल भी दिनभर शहर में अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम रखे गए हैं।

मल्हारगंज से हर साल की तरह रंगारंग राधाकृष्ण बाना और फागयात्रा निकाली जाएगी। संस्था मातृभूमि द्वारा निकाली जाने वाली यह यात्रा शाम साढ़े 6 बजे मल्हारगंज से शुरू होगी। यात्रा के संयोजक जयदीप जैन ने बताया कि यात्रा में भगवान राम और सीता, लक्ष्मण की चलित झांकी,जूनियर सलमान खान चुलबुल पांडे की भूमिका में नृत्य करते हुए चलेंगे। साथ ही कालबेलिया नृत्य करने वाली टीम, अदिवासियों की टोली भी साथ रहेगी। यात्रा में भाजपा के कई नेता शामिल होंगे। बाने के पहले ठंडाई का वितरण भी किया जाएगा। दूसरी ओर संस्था माहेश्वरी कुटुंब द्वारा फागयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक प्रकाश-शारदा अजमेरा ने बताया कि यह यात्रा मुुकुट मांगलिक भवन से निकलेगी। इसमें झाबुआ के आदिवासियों की टीम भी भगोरिया गीतों पर नृत्य करते हुए शामिल होगी। इसके बाद मुकुट मांगलिक भवन में ही भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। छावनी में भी कल शाम 7 बजे संयोगितागंज थाने के सामने मनकामनेश्वर मंदिर से परंपरागत फागयात्रा निकलेगी। यहां कई सालों से फ्रेंड्स सत्संग मंडल द्वारा फागयात्रा निकाली जाती है। इस वर्ष भी भगवान भोलेनाथ, श्रीनाथजी एवं राधा-कृष्ण की आकर्षक झांकियों, बैंड-बाजों तथा भजन मंडली के साथ फागयात्रा निकाली जाएगी, जिसमें तोप से रंग-गुलाल और फूलों की वर्षा की जाएगी।

Share:

Next Post

ED की सुई के. कविता और विजय नायर पर अटकी, केजरीवाल को देने होंगे इन सवालों के जवाब

Sat Mar 23 , 2024
नई दिल्‍ली: देश की राजधानी दिल्‍ली की निरस्‍त आबकारी नीति मामले में लगातार हाईप्रोफाइल गिरफ्तारियां हो रही हैं. संजय सिंह, मनीष सिसोदिया के बाद अब दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. राउज एवेन्‍यू कोर्ट ने केजरीवाल को 28 मार्च तक के लिए ईडी की […]