व्‍यापार

Gold-Silver Price Today: आज सोना हो गया महंगा, चांदी में भी तेजी, खरीदारी से पहले चेक करें कितना बढ़ा दाम


नई दिल्ली। आप सोने और चांदी के आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं तो घर ने निकलने से पहले कीमती धातुओं का ताजा भाव जान लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। बीते दो दिनों की जोरदार गिरावट के बाद बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में फिर से तेजी लौट आई है। एमसीएक्स पर आज सोने की कीमत 0.45 फीसदी बढ़कर 51,518 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है, वहीं चांदी के दाम में 0.21 फीसदी की तेजी आई है। इसके बाद चांदी का भाव उछलकर 67,085 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।


इस तरह चेक करते हैं शुद्धता
यहां बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है। कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।

यहां जानें अपने शहर में कीमतें
देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। आप अपने शहर सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा। इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान लेंगे।

Share:

Next Post

Kangana Ranaut ने विल स्मिथ को बताया 'बिगड़ा हुआ संघी'

Wed Mar 30 , 2022
हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ 94 वें ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी के स्टेज पर कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ने को लेकर चर्चा में है। ऑस्कर इवेंट से सुपरस्टार विल स्मिथ (Will Smith) ने क्रिस रॉक को जो थप्पड़ जड़ा उसकी गूंज दुनिया भर में हैं। अब इस मुद्दे पर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बेहद […]