• img-fluid

    Kangana Ranaut ने विल स्मिथ को बताया ‘बिगड़ा हुआ संघी’

  • March 30, 2022

    हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ 94 वें ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी के स्टेज पर कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ने को लेकर चर्चा में है। ऑस्कर इवेंट से सुपरस्टार विल स्मिथ (Will Smith) ने क्रिस रॉक को जो थप्पड़ जड़ा उसकी गूंज दुनिया भर में हैं। अब इस मुद्दे पर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बेहद दिलचस्प रिएक्शन दिया है, हालांकि विल स्मिथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर क्रिस रॉक से माफी मांगी है।
    इस पूरे मामले में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने विल स्मिथ को लेकर जो पोस्ट शेयर किया है वो भी खूब वाहवाही बटोर रहा है। कंगना की इंस्टा स्टोरी पर एक कोलाज दिख रहा है। इसमें विल स्मिथ घाट पर, मंदिर में, गुरु के साथ और थप्पड़ मारते दिख रहे हैं इसमें लिखा है, पूजा भी करता हूं, जाप भी करता हूं, कहीं देवता न बन जाऊं इसलिए फालतू जोक्स पर हाथ साफ भी करता हूं। कंगना ने इस मीम को पोस्ट करते हुए लिखा है, इससे साबित होता है कि विल संघी है वो भी मेरी तरह बिगड़ा हुआ।



    बता दें कि विल स्मिथ ने लिखा-‘हिंसा अपने सभी रूपों में जहरीली और विनाशकारी होती है। कल रात के अकादमी पुरस्कारों में मेरा व्यवहार अस्वीकार्य और अक्षम्य था। चुटकुले और मजाक बनाना मेरे काम का हिस्सा नहीं है, लेकिन जेडा की मेडिकल स्थिति के बारे में मजाक बर्दाश्त के बाहर था और मैंने भावुक होकर रिएक्ट कर दिया । मैं सार्वजनिक रूप से आपसे माफी मांगना चाहता हूं क्रिस। मैंने लाइन क्रॉस कर दी, मैं गलत था। मैं शर्मिंदा हूं और मेरी हरकतें उस आदमी का संकेत नहीं थीं जो मैं बनना चाहता हूं।

    प्रेम और दया की दुनिया में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। मैं सभी माफी मांगना चाहूंगा। मैं विलियम्स परिवार और राजा रिचर्ड परिवार से माफी मांगना चाहता हूं। मुझे इस बात का गहरा अफसोस है कि मेरे व्यवहार से इस खूबसूरत यात्रा में एक दाग लग गया। मैं इस पर काम कर रहा हूं और करूंगा।’
    उल्लेखनीय है, 94 वें ऑस्कर अवार्ड सेरमनी के दौरान कॉमेडियन क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट के गंजेपन पर टिप्पणी की थी। इस पर विल को गुस्सा आ गया था।

     

    Share:

    यूक्रेन संकट: मैरियूपोल पर हवाई हमलों में 210 बच्चों समेत 5000 की मौत, रूसी हमलों में 7886 किलोमीटर सड़क तबाह

    Wed Mar 30 , 2022
    कीव/मैरियूपोल। युद्ध के 34वें दिन भी रूसी सेना ने यूक्रेनी शहरों पर मिसाइलें दागीं। इस जंग में यूक्रेन को अब तक 564.9 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है, जिसमें 7,886 किलोमीटर से ज्यादा का रोडवेज तबाह हो चुका है। यूक्रेन के अकेले मैरियूपोल शहर में रूस की तरफ से हो रहे हवाई हमलों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved