जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

आज है मासिक दुर्गाष्टमी, इस तरह करें पूजा, मां दुर्गा की होगी विशेष कृपा

नई दिल्ली। इस समय वैशाख माह (Vaishakh month) का शुक्ल पक्ष चल रहा है। हर माह में शुक्ल पक्ष की अष्टमी पर मासिक दुर्गाष्टमी पड़ती है। मासिक दुर्गाष्टमी का पर्व मां दुर्गा को समर्पित होता है। मासिक दुर्गाष्टमी(Monthly Durgashtami) पर विधि- विधान से मां दुर्गा की उपासना की जाती है। मां दुर्गा की पूजा- अर्चना करने से भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। आइए जानते हैं मासिक दुर्गाष्टमी पर मां को प्रसन्न करने के लिए कैसे करें पूजा- अर्चना-

मासिक दुर्गाष्टमी पूजा- विधि:
इस दिन सुबह उठकर जल्गी स्नान कर लें, फिर पूजा के स्थान पर गंगाजल डालकर उसकी शुद्धि कर लें।
घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।
मां दुर्गा का गंगा जल से अभिषेक करें।
मां को अक्षत, सिन्दूर और लाल पुष्प (vermilion and red flower) अर्पित करें, प्रसाद के रूप में फल और मिठाई चढ़ाएं।
धूप और दीपक जलाकर दुर्गा चालीसा का पाठ करें और फिर मां की आरती करें।
मां को भोग भी लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है।



पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट
लाल चुनरी, लाल वस्त्र, मौली, श्रृंगार का सामान, दीपक, घी/ तेल, धूप, नारियल, साफ चावल, कुमकुम, फूल, देवी की प्रतिमा या फोटो, पान, सुपारी लौंग, इलायची, बताशे या मिसरी, कपूर, फल-मिठाई, कलावा आदि।

मुहूर्त-
वैशाख, शुक्ल अष्टमी प्रारम्भ – 05:00 पी एम, मई 08
वैशाख, शुक्ल अष्टमी समाप्त – 06:32 पी एम, मई 09

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

Share:

Next Post

दिल्ली: शाहीनबाग में बुल्डोजर, AAP विधायक अमानतुल्लाह खान समर्थकों संग पहुंचे, बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात

Mon May 9 , 2022
नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली नगर निगम (South Delhi Municipal Corporation) ने शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में अपना अतिक्रमण हटाओ अभियान सुबह 11 बजे शुरू होना था। लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के चलते अभी तक कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी है। इसके लिए निगम को भारी मात्रा में पुलिस बल भी मुहैया कराया गया है। […]