चुनाव 2024 मध्‍यप्रदेश राजनीति

आज सीता माता की बेटियां सुरक्षित नहीं…साधना भारती ने BJP सरकार को घेरा

भोपाल (Bhopal)। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता (National spokesperson of Congress) विश्व विदुषी लोधी साधना भारती (Vishwa Vidushi Lodhi Sadhna Bharti) ने पत्रकार वार्ता की। इसमें उन्होंने बढ़ते महिला अत्याचारों को लेकर सरकार को घेरा। डबल इंजन की सरकार (double engine government) को बताया पूरी नाकाम। उन्होंने कहा कि अगर रूप बदलने में माहिर मामा मारीच के साथ बाबा रूप में रावण न आता तो माता सीता का हरण न हो पाता। रावण राज में भी हजारों राक्षसों के बीच सीता माता सुरक्षित रहीं।

मगर आज मोदी-मामा की डबल इंजन की सरकार में सीता माता की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। ये आरोप आज कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती ने लगाए। उन्होंने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि प्रदेश के हालात इतने खराब हो चुके हैं कि प्रति दिन बेटियों के साथ व्यभचार, अत्याचार, अनाचार, दुराचार और बलात्कार की घटनाएं सामने आती हैं।


इंदौर में भाजपा नेत्री के पुत्र एक नाबालिग से बलात्कार जैसा कुकृत्य करते हैं, नाबालिग के गर्भवती होने पर इस दुष्कर्म का खुलासा होता है, पर मोदी-मामा मौन हैं। इंदौर में ही एक चार की बच्ची के साथ उसी के स्कूल वैन का ड्राइवर मासूम बच्ची के साथ दरिन्दगी करता है, पर मोदी-मामा मौन हैं। कुछ ही दिन पहले महाकाल की नगरी उज्जैन में एक नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार की घटना सामने आई। भोपाल के हमीदिया अस्पताल में एक रेप पीड़िता को मेडिकल के लिए पांच घंटे तक अस्पताल प्रशासन ने यहां से वहां घुमाया पर मोदी-मामा मौन हैं।

आखिर, कब तक जिंदा लाश बनकर जीती रहेगी बेटियां, कब तक नासूर बने जख्मों को सहती रहेंगी बेटियां। अब बेटियां और चुप नहीं रहेंगी। अपने सम्मान-स्वाभिमान की सुरक्षा के लिए कंस मामा बन चुके शिवराज सिंह चौहान को उनकी कुर्सी से हटाएंगी और सदैव महिलाओं का सम्मान करने वाली महिलाओं को नगर निगम निकायों में 50 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी दिलाने वाली, देश को प्रथम महिला प्रधानमंत्री, प्रथम महिला राष्ट्रपति, प्रथम महिला दलित लोकसभा स्पीकर देने वाली कांग्रेस को सत्ता की कुर्सी पर बैठाएंगी।

भारती ने कहा कि डबल इंजन की मोदी-मामा सरकार प्रदेश में हर पैमाने पर फेल साबित हुई। दमोह के जिला अस्पताल में फर्स पर दरी बिछाकर बच्चों का इलाज किया जा रहा है। एक-एक पलंग पर दो-दो तीन-तीन बच्चों का इलाज हो रहा है। अस्पताल प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। हाल ही में अटल बिहारी वाजपेयी आरोग्य एवं पोषण मिशन की रिपोर्ट सामने आयी है।

प्रदेश में गंभीर कुपोषित बच्चों की संख्या 21 हजार से भी ऊपर पहुंच गई है। 57 हजार मध्यम कुपोषित बच्चों की संख्या है। पिछली बार से कुपोषित बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। भोपाल सहित ग्वालियर, इंदौर, चंबल, रीवा, सागर और उज्जैन में गंभीर कुपोषित बच्चों की संख्या अधिक हुई है। ये वो बच्चे हैं जो रोज आंगनबाड़ी जाते हैं। तथाकथित मामा इस पर भी मौन हो जाते हैं।

स्कूलों में पद खाली हैं, लेकिन पोर्टल पर रिक्त पद प्रदर्शित नहीं हैं। जिसके कारण कई शिक्षकों को पोस्ट ही नहीं मिल पा रही है। शिक्षा विभाग में शिक्षकों की पदोन्नति की कार्रवाई दस साल बाद हुई है, परंतु उसमें भी सरकार की लापरवाही के कारण शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और मामा जी इस पर भी चुप हैं।

मोदी अपनी डबल इंजन की सरकारों के लिए रोज नए झूठे जुमले परोस रहे हैं। ऐसा लगता है कि या तो मोदी जी की स्मरण शक्ति 95 प्रतिशत कमजोर हो गई है या फिर मोदी जी की झूठ बोलने की 95 प्रतिशत शक्ति जागृत हो गई है। इसलिए मोदी जी भोपाल में रानी दुर्गावती भव्य रेल्वे स्टेशन की झूठी बात करते हैं। हर साल नया आईआईटी, आईआईएम बनाने की बात करते हैं। और तो और मेघालय के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री संगमा की सरकार को सबसे भ्रष्ट बताकर चुनाव परिणाम के बाद उन्हीं के बगल में खड़े होकर उनकी पार्टी एनपीपी को भाजपा का समर्थन जताते हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी ने तेलंगाना में महाझूठ बोलते हुए कहा कि कोई भी भ्रष्टाचारी उनके बगल में बैठकर उनका ताप सहन नहीं कर सकता। यह बात अलग है कि मोदी जी के बगल में बैठने वाला मोदी जी के महाझूठ और जुमलों का ताप सहन नहीं कर पाता।

भाजपा वालों स्मरण शक्ति तेज करने की ब्रह्म बूटी मोदी जी को घोंट-घोंट कर पिलाओ और 73 साल के हो चुके बयोवद्ध मोदी जी को मार्गदर्शक मंडल में पहुंचाओ और ओबीसी और महिलाओं के हितैषी हो तो पिछड़े वर्ग की कद्दावर नेता उमा भारती जी को 2024 के चुनाव में पीएम का दावेदार बनाकर दिखाओ। अगर ऐसा नहीं कर सकते तो पिछड़े, हितैषी होने का स्वांग न रचो।

अगर मोदी जी जन्मजात ओबीसी होते तो ओबीसी जाति की जनगणना जरूर कराते। संख्याबल के अनुपात में ओबीसी सहित सर्वसमाज को विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका, मीडिया और निजी क्षेत्रों में भागीदारी जरूर दिलाते। अगर मोदी जी जन्मजात ओबीसी होते तो बिहार के ओबीसी मुख्यमंत्री नितिष कुमार के डीएनए में गड़बड़ी नहीं बताते।

Share:

Next Post

आईएएस सिद्धार्थ जैन ने सीईओ जिला पंचायत का पदभार ग्रहण किया

Sat Oct 7 , 2023
इंदौर (Indore)। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2018 बैच के अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन ने जिला पंचायत सीईओ इंदौर का पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले वे टीकमगढ़ में जिला पंचायत सीईओ के पद पर पदस्थ थे।