भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

फिलहाल नहीं होगा Khandwa लोकसभा उपचुनाव

  • कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग का फैसला

भोपाल। खंडवा-बुरहानपुर (Khandwa-Burhanpur) लोकसभा सीट (Lok Sabha seat) पर उपचुनाव फिलहाल टाल दिए गए हैं। चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बढ़ते संक्रमण (Infection) को देख यह फैसला लिया है। आयोग ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की खंडवा-बुरहानपुर (Khandwa-Burhanpur) लोकसभा सीट (Lok Sabha seat) के अलावा देश के कई उपचुनाव को भी टाल दिया है। खंडवा-बुरहानपुर (Khandwa-Burhanpur) लोकसभा सीट (Lok Sabha seat) से भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान (Nankumar Singh Chouhan) के निधन के बाद यह सीट (Seat) खाली हो गई थी। चुनाव आयोग ने कहा है कि संक्रमण (Infection)  तेजी से फैल रहा है, जिसे देख उपचुनावों को टालने का फैसला किया गया है, क्योंकि ऐसे हालात में चुनाव कराना उचित नहीं है। देश में फिलहाल तीन लोकसभा (Lok Sabha) और 8 विधानसभा (Vidhan Sabha) सीटों पर होने वाले उपचुनावों को टालने का फैसला किया गया है।

जून-जुलाई से पहले होने थे उपचुनाव
खंडवा लोकसभा सीट पर जून-जुलाई से पहले उपचुनाव होने थे। 2 मार्च 2021 को खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद से संसदीय क्षेत्र की सीट खाली है। जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 151 ए के प्रावधानों के अनुसार, रिक्त पदों को भरने के लिए 6 महीने के भीतर उपचुनाव कराए जाते है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आयोग ने उपचुनाव निरस्त करने का फैसला लिया है।

आयोग ने अपने फैसला में कहा
जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 151 ए के प्रावधानों के अनुसार, रिक्त पदों को भरने की आवश्यकता है, रिक्त की घटना की तारीख से 6 महीने के भीतर उपचुनाव के माध्यम से, बशर्ते कि शेष अवधि रिक्ति के संबंध में एक वर्ष या उससे अधिक है। आयोग ने इस मामले की समीक्षा की है और निर्णय लिया है कि देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकोप के कारण जब तक महामारी की स्थिति में सुधार नहीं होता है तब तक उपचुनाव कराना उचित नहीं होगा और परिस्थितियां धारण करने के लिए अनुकूल हो जाती हैं। आयोग संबंधित राज्यों से इनपुट लेने और एनडीएमए और एसडीएमए जैसे अनिवार्य अधिकारियों से महामारी की स्थिति का आकलन करने के बाद भविष्य में उचित समय पर इस मामले में फैसला करेगा।

Share:

Next Post

कोरोना संक्रमित व्यक्ति कब लगवाए वैक्सीन, कितना हो अंतर, जानें सभी सवालों के जवाब यहां

Fri May 7 , 2021
कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की दूसरी लहर ने बहुत सारी समस्याएं और चुनौतियां सामने खड़ी कर दी हैं। इससे लोगों को सही इलाज मुहैया कराने पर दबाव तो बढ़ा ही है, लोगों को वैक्सीन जल्द से जल्द लगवाने का भी दबाव बढ़ा है। इतनी ही नहीं वैक्सीन (Vaccine) दो डोज में अंतर की जरूरत से […]