इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कल आधी सडक़ बंद कर बाणगंगा में होगी खुदाई

  • सडक़ से आने-जाने वाले सावधान….
  • नर्मदा की मेन लाइन को टंकी की लाइन से जोडऩे का कार्य एक सप्ताह तक चलेगा

इन्दौर। बाणगंगा क्षेत्र (banganga area)  में बनाई गई पानी (water) की नई टंकी (tank) की मेन लाइन (main line) को जोडऩे का काम कल से शुरू किया जा रहा है। यह कार्य एक सप्ताह तक चलेगा। इसके लिए आधी सडक़ बंद कर बाणगंगा से लक्ष्मीबाई नगर (laxmibai nagar) रेलवे स्टेशन (railway station) को जाने वाले मार्ग पर खुदाई शुरू होगी।


शहर में कई स्थानों पर पानी (water) की नई टंकियां (tanks) बनकर तैयार हैं, लेकिन उनसे सप्लाय और मेन लाइनें (main line) जोड़े जाने के मामले अटके पड़े हैं, क्योंकि कई जगह सडक़ों पर यातायात (traffic) का दबाव दिन में अत्यधिक रहता है। ऐसे में वहां काम किया जाना संभव नहीं हो रहा है, इसलिए यातायात (traffic) पुलिस के साथ मिलकर अलग-अलग स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्ट (traffic divert) कर काम शुरू कराया जाएगा। बाणगंगा क्षेत्र (banganga area) में पानी (water) की नई टंकी (tank) बनकर तैयार है, लेकिन सप्लाय और मेन लाइन (main line) जोडऩे का मामला उलझन में पड़ा हुआ था, जिसका काम अब कल से शुरू होने जा रहा है। नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक कल से वहां एक सप्ताह तक मुख्य मार्ग पर लाइन जोडऩे का काम चलेगा। इसके लिए आधी सडक़ का हिस्सा बंद किया जाएगा। उक्त क्षेत्र में कार्य तेजी से पूरा करने के लिए संबंधित ठेकेदार और पूरी टीम को निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि यह बाणगंगा क्षेत्र (banganga area) का मुख्य मार्ग है और ऐसे में वहां खुदाई कार्य के कारण दिनभर यातायात (traffic) जाम होने की संभावना बनी रहेगी। यातायात (traffic) पुलिस के कर्मचारियों की भी तैनाती वहां कराई जाएगी, ताकि जाम की स्थिति से निपटा जा सके।


Share:

Next Post

खौफनाक: बाघों ने अचानक किया हमला, दो दोस्‍त बने शिकार, हेलमेट की वजह से बचा ये शख्‍स

Wed Jul 14 , 2021
जंगल का रास्ता और अंधेरी रात। जरा सोचिए ऐसे में बाघ अगर हमला करे और उसके जबड़े में किसी का सिर आ जाए तो क्या होगा। अंजाम का अंदाजा हर किसी को होगा। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में ऐसा ही कुछ हुआ। हालांकि बाघ के जबड़े और युवक की जिंदगी के बीच हेलमेट आ […]