इंदौर न्यूज़ (Indore News)

50 से ज्यादा कॉलोनियों में कल घंटों रहेगी बत्ती गुल

  • भंवरकुआं से तेजाजी नगर बिजली की लाइन शिफ्टिंग

इन्दौर। भंवरकुआं से तेजाजी नगर मार्ग में फोरलेन का निर्माण कार्य जारी है। निर्माण में बाधक तकरीबन 500 बिजली के खंभे हटाए जाना हैं। खंभे शिफ्टिंग के लिए बुधवार को काम किया जाएगा। इसके लिए बिजली कंपनी ने सुबह 4 घंटे शटडाउन रखा है। हालांकि काम बड़ा होने के कारण आगे और भी इस क्षेत्र के लोगों को अंधेरे का सामना करना पड़ेगा।

तेजाजी नगर से भंवरकुआं के बीच बिजली कंपनी के 5 फीडर इंद्रपुरी, विष्णुपुरी, खातीवाला टैंक, खंडवा नाका वन विभाग और गणेश नगर आते हैं। इन फिल्डरों के अंतर्गत तकरीबन 50 से ज्यादा कालोनियों हैं। यहां के रहवासियों को 9 नवंबर सुबह 7 से 11 के बीच अंधेरे का सामना करना पड़ेगा। बिजली कंपनी कार्यपालन यंत्री डीके तिवारी ने बताया कि खंडवा रोड पर लाइन शिफ्टिंग का काम किया जाना है। इसके लिए 4 घंटे का शटडाउन लिया गया है। तिवारी ने बताया कि इस मार्ग पर तकरीबन 486 बिजली के खंभे फोरलेन निर्माण मार्ग में बाधक बने हुए हैं। इन्हें हटाया जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस मार्ग में बिजली कंपनी की 11 केवी 35 केवी लाइन के तार खंभे तो हैं ही इसके साथ ही एलटी छोटी लाइन के खंभे भी बड़ी संख्या में खड़े हुए हैं, जिन्हें शिफ्ट किया जाना है।


इन कॉलोनियों में रहेगा अंधेरा
यूनिवर्सिटी तक्षशिला कैंपस के क्वार्टर, अहिल्यापुरी, शिव मंदिर इंद्रपुरी, माता मंदिर गार्डन क्षेत्र, मैकेनिक नगर, विष्णुपुरी, अशोकनगर ,खातीवाला टैंक टावर चौराहा क्षेत्र, आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज ,भंवरकुआं, भोलाराम उस्ताद मार्ग, शिवमपुरी, खंडवा नाका, महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज, स्वामीनारायण मंदिर ,चर्च एरिया, 16 बंगले, रानी बाग कृष्णा नगर, भावना नगर आदि एवं इनसे जुड़े छोटे-छोटे रहवासी क्षेत्र।

Share:

Next Post

कमलनाथ के आने के पहले भिड़े कांग्रेसी

Tue Nov 8 , 2022
कांग्रेस नेता गजेंद्र वर्मा ने सरेआम शहर कांग्रेस अध्यक्ष को अपशब्द कहे, बीचबचाव में उतरे वरिष्ठ नेता इन्दौर। उधर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल से उड़े और इधर कांग्रेसी भिड़ पड़े। कांग्रेस नेता गजेन्द्र वर्मा ने सरेआम शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल को अपशब्द कहे और आरोप लगाया कि इंदौर से कांग्रेस को उन्होंने ही खत्म […]