इंदौर न्यूज़ (Indore News)

फर्जी दस्तावेज बनाकर एक करोड़ से अधिक का लोन लिया, मां-बेटे उलझे

कोर्ट के आदेश के बाद विजयनगर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

इंदौर। फर्जी दस्तावेज (forged document) बनाकर एक करोड़ से अधिक का लोन (Loan) लेने वालों के खिलाफ बैंक वालों ने कार्रवाई करवाई है। विजय नगर पुलिस (Vijay Nagar Police) ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई हुई। मुराई मोहल्ला के रहने वाले आशीष पिता लोकेश अग्रवाल और उसकी मां हेमलता अग्रवाल ने विजय नगर क्षेत्र स्थित साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड से कूटरचित दस्तावेज के आधार पर एक करोड़ 82 लाख का लोन लेकर लोन की किस्तों की अदायगी नहीं की। बताया जा रहा है कि इस मामले में अब पुलिस विवेचना करेगी। फिलहाल आरोपी मां-बेटे पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। उधर, अमानत में खयानत के एक अन्य मामले में जूनी इंदौर पुलिस ने बताया कि महेशकुमार शर्मा निवासी ग्रीनलैंड कॉलोनी स्नेह नगर की शिकायत पर सुदामा नगर के आशीष चतुर्वेदी, नंदानगर के आकाश खंडेलवाल और देवास के सुनील पटेल के खिलाफ धारा 406 के तहत कार्रवाई हुई है। लोहा मंडी में महेश की फर्म है। आरोपियों ने फर्म के खाते से बेईमानीपूर्वक 4 लाख 38 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। इस मामले में भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

Share:

Next Post

टीम इंडिया की एक और हार के बाद विराट कोहली की आई याद, जानिए वजह

Mon Aug 7 , 2023
नई दिल्ली: टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों को जरूर मौका दे रही है लेकिन वेस्टइंडीज से लगातार दूसरे टी20 में हार के बाद अब उनपर सवाल उठ रहे हैं. गयाना में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 2 विकेट से हरा दिया. अब टीम इंडिया पर सीरीज हारने का खतरा है. वैसे भारतीय टीम […]