इंदौर न्यूज़ (Indore News)

श्रावण सोमवार व्रत के लिए काम से छुट्टी ली, हादसे में महिला की जान चली गई

इंदौर (Indore)। व्रत के चलते महिला ने काम से छुट्टी ली, लेकिन वह जिस दुकान में काम करती थी उसके मालिक को दुकान की चाबी देने जाने के दौरान उसे एक कार वाले ने टक्कर मार दी। महिला को कार वाला इलाज के लिए अस्पताल भी लेकर पहुंचा, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।

हादसे में जिस महिला की मौत हुई है उसका नाम उर्मिला पति हुकुमचंद निवासी कंडीलपुरा है। कल श्रावण का पहला सोमवार होने के चलते उसने व्रत रखा और दुकान से छुट्टी ली थी, लेकिन दुकानदार को चाबी देने के लिए घर से निकली और बड़ा गणपति क्षेत्र में एक कार वाले ने उसे टक्कर मार दी। इसके बाद कार वाला रैलिंग में जा घुसा। बाद में कार वाला ही महिला को अस्पताल लेकर पहुंचा और इलाज कराया। हालांकि महिला की जान नहीं बच पाई। पुलिस टक्कर मारने वाले कार चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है।


बीआरटीएस की रैलिंग से उतरी महिला को आईबस ने टक्कर मारी
बीआरटीएस की रैलिंग से उतरी एक महिला को आईबस ने टक्कर मार दी। इससे महिला की मौत हो गई। अनूप नगर की रहने वाली 45 वर्षीय माया पिता बाबूलाल की मौत हुई। माया एक हफ्ते पहले घर से निकलकर सीएचएल अस्पताल के पास मंदिर में दर्शन करने के लिए निकली। सडक़ पार करने के लिए वह बीआरटीएस की रैलिंग में चढ़ी और जैसे ही उतरी तो बीआरटीएस के अंदर से आ रही आईबस ने उसे चपेट में ले लिया। घटना के बाद से वह अस्पताल में भर्ती थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Share:

Next Post

अजीत डोभाल ने दिया बड़ा बयान, 'भारत में सबके लिए समान अवसर, किसी धर्म को खतरा नहीं'

Tue Jul 11 , 2023
नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। अजीत डोभाल ने कहा कि आज के भारत की इमारत समान अवसरों के सिद्धांतों पर बनी है। उन्होंने कहा कि भारत में विभिन्न संस्कृतियों, भाषाओं और धर्मों का मिश्रण है। उन्होंने कहा कि […]