आचंलिक

दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश बनी आफत, शहर हुआ पानी-पानी

विदिशा। शनिवार दरमियानी रात हुई रिमझिम सोमवार की सुबह तक जारी रही। कई निचली बस्तियां जलमग्न हुई। शहर मैं हुई इस बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया कई जगह तो पानी खराब होने के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकले तो वही कई कालोनियों मैं पानी भरा गया। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।



इंद्रा कांपलेक्स में हालत हुई बद से बदतर
माधव उद्यान से लेकर इंदिरा कंपलेक्स तक सड़कों पर करीब आधा फुट पानी होने से लोगों को भारी परेशानी और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कहीं जगह कॉलोनी में बने मकानों के अंदर तक पानी भर गया है जिससे मकान में दे रहे वह वासियों को भारी से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही कही लोगो को तो कोई जरूरी सामान लेने के लिए सड़कों पर भरे पानी में से निकलकर जाना पड़ रहा है।

नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया मौका मुआयना
सोमवार की सुबह शुभा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश शर्मा ने जाकर जिन बस्तियों में पानी भरा गया था वहां जाकर लोगों का हाल-चाल जाना और जहां निचली बस्तियों में पानी भरा गया था। वहां जाकर उन्होंने मौका मुआयना किया और जहां पानी का भराव निचली बस्तियों में ज्यादा दिखाई दिया वहां उन्होंने जाकर लोगों को राहत शिविर में जाने का आदेश दिया।

Share:

Next Post

स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ पर शहर में लहराया तिरंगा

Tue Aug 16 , 2022
सभी स्कूलों सहित संस्थाओं और कार्यालयों पर किया गया ध्वजारोहण-मिठाईयां वितरित कर खुशी मनाई उज्जैन। देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ कल नगर में पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाई गई। शहर की सभी शिक्षण संस्थाओं, कार्यालयों और संगठनों द्वारा ध्वजारोहण किया तथा मिठाई बांटी गई। स्कूलों में देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित हुए। परीक्षण […]