उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ पर शहर में लहराया तिरंगा

  • सभी स्कूलों सहित संस्थाओं और कार्यालयों पर किया गया ध्वजारोहण-मिठाईयां वितरित कर खुशी मनाई

उज्जैन। देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ कल नगर में पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाई गई। शहर की सभी शिक्षण संस्थाओं, कार्यालयों और संगठनों द्वारा ध्वजारोहण किया तथा मिठाई बांटी गई। स्कूलों में देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित हुए।

परीक्षण संचार वृत्त द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन 132 केवी उपकेंद्र ज्योति नगर पर महेश कनाड़े अधीक्षण यंत्री परीक्षण संचार के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उन्होंने आजादी के अमर शहीद नायकों का पुण्य स्मरण कर उनके प्रति श्रद्धाँजलि प्रकट की। कार्यक्रम में कार्यपालन यंत्री परीक्षण शेखर फटाले, योगेश माथुर, ईएचटी संभाग के कार्यपालन यंत्री धन सिंह, दिलीप धमन, वाय के राठौर, संतोष चवरासिया, एस बी एस यादव एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। संचालन राजेश सक्सेना ने किया।
आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर माँ शिप्रा तट पर रामघाट स्थित राणोजी की छतरी पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का पूजन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज एवं मां शिप्रा की महाआरती की गई। महाराजवाड़ा कार्तिक चौक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पं. सुरेंद्र शर्मा, श्रवण शर्मा, पं. शैलेंद्र व्यास द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का पूजन किया गया। इस मौके पर माया राजेश त्रिवेदी, करण सिंह पटेल, उत्तम दुबे, धर्मेश हाड़ा, मनोज दुबे, योगेश साद, पंकज सोलंकी, अजय शंकर जोशी, हेमंत उपाध्याय, जया शर्मा, आरती साद, डिंपल दुबे, पूनम दुबे, नीतू शर्मा, प्रगति शर्मा के साथ कृष्णा कौशिक, हिमांशु शुक्ला, जीवन तिवारी सहित सैकड़ों जन सम्मिलित हुए।

मप्र-छग केंद्रीय श्री गुरुद्वारा सिंघ सभा: सिख समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय उत्सव में 14 अगस्त की शाम दूधतलाई में शहर के 75 साल पूरे करने वाले 46 बुजुर्गों का अभिनंदन किया गया। समाज के जत्थेदार सुरेंद्रसिंह अरोरा ने बताया कि चरणजीतसिंह कालरा, जसमिंदरसिंह ठकराल, राजा कालरा, इंदरजीतसिंह मुटरेजा, समरजीतसिंह साहनी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकली। 15 अगस्त को फ्रीगंज स्थित सुखसागर गुरुद्वारा में सिख समाज की महिलाएं सुखमणि साहब का पाठ किया।

पीएचई में ध्वजवंदन : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देवास गेट पीएचर्ई पर झण्डावंदन करते हुए उप यंत्री मनोज खैरात, मुकेश गर्ग, दिलीप चौहान, रमेश सिंह रघुवंशी मौजूद रहे।

अपेक्स कॉन्वेंट स्कूल : आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर अपेक्स कॉन्वेंट स्कूल भैरवगढ़ छात्र-छात्राओं द्वारा तिरंगा यात्रा के साथ नगर एवं आसपास के सभी नगरवासियों को 13 से 15 अगस्त तक घर घर तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित एवं जागरुक किया गया। यह जनकारी अरुण सक्सेना ने दी। सुविधा भारत गैस द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस पर सुभाष नगर स्थित चंद्रशेखर आजाद उद्यान में झंडा वंदन एवं सैनिक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। अतिथि के रुप में जिला आपूर्ति नियंत्रक मोहन मारु, एस आर बरड़े एएफओ, राजेंद्र कुवाल पार्षद, वैभव मेहता विक्रय अधिकारी सहित संचालक अनुपम तिवारी एवं स्टाफ उपस्थित थे।

Share:

Next Post

यात्रियों से भरी बस ने बाईक सवार दंपत्ति को बुरी तरह कुचला

Tue Aug 16 , 2022
कल स्वतंत्रता दिवस पर बडऩगर रोड पर भीषण हादसा हो गया महिला की मौके पर मौत-आधा किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गई बस और पलटी खा गई-4 यात्री भी घायल हो गए उज्जैन। कल स्वतंत्रता दिवस पर बडऩगर रोड के चिकली मोड़ भीषण हादसा हो गया। बहादुरगंज निवासी दंपत्ति बाईक से गमी में शामिल होने […]