टेक्‍नोलॉजी

मोबाइल स्विच ऑफ होने के बाद भी कर सकेंगे ट्रैक, Android 15 में आ रहा नया फीचर

नई दिल्‍ली (New Delhi) । Google ने हाल ही में अपने इस साल होने वाले Annual Developer Conference Google I/O 2024 की तारीख का ऐलान किया. हर साल की तरह इस साल भी गूगल नए Android वर्जन से पर्दा उठाएगा, जिसका नाम Android 15 होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अपडेट के बाद यूजर्स मोबाइल स्विच ऑफ होने के बाद भी उसे ट्रैक कर सकेंगे.

Android फोन में आने वाले Find My Device सिस्टम की अपनी सीमाएं हैं. Android Police की रिपोर्ट के मुताबिक, अब गूगल नया फाइंडिंग API भी लॉन्च कर सकता है, जो डिवाइस के डिसकनेक्ट होने के बाद भी उस प्रोडक्ट की सर्चिंग में मदद करेगा.


Find My Device की अपनी सीमाएं
मौजूदा समय में Find My Device नेटवर्क सिर्फ एक्टिव Android और Wear OS डिवाइस को ही ट्रैक कर सकता है. हालांकि आने वाले समय में इसको बेहतर किया जाएगा और इंटरनेट कनेक्शन ना होने पर डिवाइस खोज सकेंगे. अगर यह फीचर आ जाता है, तो यह कई लोगों के लिए काफी यूजफुल साबित होगा.

स्पेशल हार्डवेयर की पड़ सकती है जरूरत
अपकमिंग फीचर के लिए स्पेशल हार्डवेयर की जरूरत होगी, जो ब्लूटूथ कंट्रोलर को पावर देगी. खासतौर से जब, वह डिवाइस स्विच ऑफ हो जाएगा. साथ ही स्मार्टफोन में एक छोटी सी रिजर्व बैटरी को रखा जा सकता, जो इस फीचर के लिए काम करेगा. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है.

सबसे पहले इस फोन में आ सकता है फीचर
रिपोर्ट में बताया है कि यह फीचर सबसे पहले Google Pixel 9 सीरीज के लिए पेश किया जाएगा, जो इस साल लॉन्च होगा. इसके बाद इस फीचर का विस्तार होगा और उसके बाद यह Pixel 8 में भी काम कर सकता है.

Share:

Next Post

MP: कांग्रेस का मालवा निमाड़ में नए-पुराने चेहरों पर दांव, खंडवा सीट होल्ड पर

Sun Mar 24 , 2024
इंदौर (Indore)। कांग्रेस (Congress) ने मालवा निमाड़ (Malwa Nimar) की आठ में से सात सीटों पर उम्मीदवार (Candidates on seven seats) तय कर दिए है। खंडवा सीट (Khandwa seat) का टिकट होल्ड पर रखा है। अरूण यादव (Arun Yadav) को खंडवा सीट से उम्मीदवार बनाया जाए, या उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के सामने खड़ा […]