इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

टैक्स नहीं देंगे राजबाड़ा के व्यापारी

  •  चेतावनी-जब तक राजबाड़ा को आदर्श व्यावसायिक क्षेत्र नहीं बनाया जाएगा, तब तक
  •  व्यापारियों ने बुलाई थी जनपंचायत, प्रशासन के रवैये से नाराज दिखे, अब मुख्यमंत्री से मिलेंगे

इन्दौर। राजबाड़ा (Rajwada)  क्षेत्र को आदर्श व्यावसायिक क्षेत्र बनाने की मांग कर रहे बाजार के व्यापारी  (Businessman) प्रशासन के रवैये से नाराज होकर अब टैक्स (Tax)  का भुगतान नहीं करेंगे। हालांकि इसके पहले मुख्यमंत्री (Chief minister) से मिलकर समस्या हल करने की मांग की जाएगी। कल व्यापारियों की जनपंचायत में ये निर्णय व्यापारियों की विभिन्न एसोसिएशन ने लिया। वहीं इस मामले में चैम्बर्स ऑफ कामर्स (chambers of commerce) ने भी व्यापारियों की इस लड़ाई में सहयोग देने का आश्वासन दिया है।
कल क्लाथ मार्केट के सभाकक्ष में आयोजित जनपंचायत में अलग-अलग व्यापारिक क्षेत्रों की एसोसिएशन हुई थी।


इसमें सामाजिक संगठनों के लोग भी मौजूद थे। इस मामले में लड़ाई रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन (Garments Association) लड़ रहा है। पिछले दो माह से एसोसिएशन फुटपाथ्  और सड़्क पर दुकान लगाने वालों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं, लेकिन एक बार निगम की गैंग द्वारा यहां से अतिक्रमण हटाने के बाद सुध नहीं ली। एसोसिएशन ने यहां के स्थानीय निगम अधिकारियों पर वसूली का आरोप भी लगाया और कहा कि इसी के दबाव में वे कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं, जबकि इस क्षेत्र को स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आदर्श व्यावसायिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाना है। कल आयोजित जनपंचायत में अहिल्या चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स, क्लाथ मार्केट एसोसिएशन अध्यक्ष हंसराज जैन, शिल्पज्ञ अतुल सेठ, औद्योगिक संगठन अध्यक्ष गौतम कोठारी, मारोठिया बाजार से उमेश जैन, सोशल एक्टिविस्ट किशोर कोडवानी, गारमेन्ट्स एसोसिएशन के अक्षय जैन और विभिन्न व्यापारिक एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने एकमत से तय किया कि अब इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से बात की जाएगी और उसके बाद भी समस्या हल नहीं हुई तो व्यापारी किसी झभी प्रकार का टैक्स शासन को नहीं देंगे।

Share:

Next Post

इन्दौर में दूसरे डोज का आंकड़ा 10 लाख के पार, डेंगू पीडि़तों की संख्या 78 तक पहुंची

Mon Sep 6 , 2021
कहीं सफलता तो कहीं डर…वैक्सीन के ढाई महीने में 57 मिले थे, 5 दिनों में 21 नए मरीज सामने इंदौर।  स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में जहां एक तरफ वैक्सीन अभियान में मिल रही सफलता का उत्साह है तो वहीं दूसरी तरफ डेंगू (Dengue) पीडि़तों के लगातार बढ़ रहे आंकड़े डरा रहे हैं। इंदौर में वैक्सीन […]