उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

पीपली नाका चौराहे से काल भैरव मंदिर तक वाहनों का जाम

  • रविवार की छुट्टी और सावन महीने में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

उज्जैन। सावन मास में उज्जैन दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ काफी हो गई है, इसके चलते आज सुबह पीपली नाका चौराहे से लेकर काल भैरव मंदिर तक वाहनों की कतार लग गई और जाम लग गया। पुलिस व्यवस्था के नाम पर यातायात व्यवस्था संभालने वाला कोई नहीं था। आज सुबह पिपली नाका कुचेरा भैरव से लेकर काल भैरव मंदिर तक की सड़क पर दो पहिया वाहन, मैजिक, ऑटो और ई-रिक्शा की लंबी कतार लग गई। कुचेरा भैरव से गढ़कालिका तक तो सड़क चौड़ी है लेकिन गढ़कालिका से काल भैरव पहुँचने वाली सड़क सिंगल है और यहाँ आसपास वाहन खड़ा करने के लिए कोई जगह नहीं है, क्योंकि दोनों तरफ यहां अभी कीचड़ जमा है।



ऐसे में वहां जाम खोलने के लिए दूसरा रास्ता नहीं होने से परेशानी बढ़ गई। क्षेत्र के लोगों ने इस समस्या को देखते हुए पुलिस को सूचना दी लेकिन 2 घंटे के बाद भी यहाँ जाम नहीं खुल पाया। क्षेत्र के पार्षद हेमंत गेहलोत का कहना था कि हर रविवार को इस सड़क पर यही स्थिति बनती है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहाँ यातायात के जवान दोनों चौराहों पर लगाए जाए ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके।

Share:

Next Post

गऊघाट पर महाकाल का अभिषेक करने आया कावडिय़ा डूबा

Sun Jul 24 , 2022
एक बच गया लेकिन दूसरे का शव नहीं मिला-इंदौर निवासी परिवार के एक दर्जन से ज्यादा लोग कावड़ लेकर आज सुबह आए थे उज्जैन। इंदौर निवासी परिवार के एक दर्जन से ज्यादा लोग आज सुबह कावड़ लेकर महाकालेश्वर का अभिषेक करने आए थे। सुबह गऊघाट पर परिवार नहाने के लिए रुक गया। नहाने के दौरान […]