इंदौर न्यूज़ (Indore News)

चारों फ्लायओवरों से इसी साल दौडऩे लगेगा यातायात, डबल डेकर होगा अगले साल पूरा

  • लवकुश, खजराना, फूटी कोठी के साथ भंवरकुआं चौराहा पर प्राधिकरण ने बढ़ाई निर्माण की रफ्तार, मंदिर सहित कुछ बाधाएं अभी भी हैं कायम, मास्टर प्लान की सडक़ों का कलेक्टर ने किया अवलोकन

इंदौर। प्राधिकरण द्वारा लवकुश चौराहा पर डबल डेकर के साथ सिक्स लेन का फ्लायओवर भी बनाया जा रहा है। इसमें डबल डेकर तो अगले साल पूरा होगा, मगर जो निर्माणाधीन चार चौराहों के फ्लायओवर हैं, उन पर इसी साल यातायात दौडऩे लगेगा। हालांकि मंदिरों के साथ कुछ अन्य बाधाएं अभी भी कायम हैं। मगर 24 ही घंटे इन फ्लायओवरों का निर्माण चल रहा है। खजराना फ्लायओवर की एक भुजा तो अभी जून अंत तक ही शुरू कर दी जाएगी और दूसरी भुजा की तरफ मंदिर की शिफ्टिंग और व्यवस्थापन होना है।

प्राधिकरण द्वारा जहां मास्टर प्लान की सडक़ों का निर्माण किया जा रहा है, वहां कल भी कलेक्टर आशीष सिंह ने अधिकारियों के साथ इन सडक़ों का दौरा किया। दरअसल मास्टर प्लान में प्रस्तावित 152.80 किलोमीटर में से 80.40 किलोमीटर की सडक़ें प्राधिकरण बना चुका है, वहीं चार व्यस्त चौराहों पर इन दिनों तेज गति से फ्लायओवरों का निर्माण चल रहा है, जिसमें खजराना चौराहा के फ्लायओवर पर 41 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च हो रही है और इसकी एक लेन जून अंत तक, तो दोनों लेन अक्टूबर तक पूरी हो जाएगी।


यही स्थिति भंवरकुआं चौराहा की है, जहां पर एक लेन अगस्त, तो दूसरी अक्टूबर में शुरू की जाना है, वहीं संत सेवालाल फ्लायओवर का भी काम शुरू हो गया है और इस फ्लायओवर से भी इसी साल यातायात दौडऩे लगेगा। लवकुश चौराहा पर लेवल-1 और लेवल-2, तो फ्लायओवरों का निर्माण प्राधिकरण कर रहा है, जिसमें सिक्स लेन के फ्लायओवर पर 67 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं और इसकी भी एक लेन जुलाई अंत तक शुरू हो जाएगी, तो दूसरी लेन से अक्टूबर अंत तक यातायात गुजरने लगेगा। अलबत्ता डबल डेकर फ्लायओवर में अवश्य समय लगेगा, जिस पर 175 करोड़ रुपए की बड़ी राशि खर्च की जा रही है और यह प्रदेश में अपनी तरह का पहला और अनूठा डबल डेकर फ्लायओवर रहेगा, जिसमें मेट्रो भी गुजरेगी और यह अगले साल अगस्त तक पूरा हो सकेगा, वहीं निर्माणाधीन फ्लायओवरों में मंदिरों की शिफ्टिंग और व्यवस्थापन की बाधाएं अभी भी कायम हैं। चुनाव के चलते भी प्रशासन धार्मिक स्थलों की शिफ्टिंग करने में झिझक रहा है।

Share:

Next Post

जेल में पहुच रहा है नशीला पदार्थ, फिर मिली तम्बाकू की पाऊच

Wed Apr 10 , 2024
इंदौर। इंदौर संभाग की सबसे बड़ी केंद्रीय जेल में 18 फीट ऊंची दीवार फांदकर रसूखदार कैदियों के लिए तंबाकू और अन्य नशीला पदार्थ भेजे जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों जेल में मिले एक मोबाइल के बाद आज सुबह तंबाकू की ढेर सारी पुडिय़ा मिली, जो जेल के बाहर से किसी […]