इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जेल में पहुच रहा है नशीला पदार्थ, फिर मिली तम्बाकू की पाऊच

इंदौर। इंदौर संभाग की सबसे बड़ी केंद्रीय जेल में 18 फीट ऊंची दीवार फांदकर रसूखदार कैदियों के लिए तंबाकू और अन्य नशीला पदार्थ भेजे जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों जेल में मिले एक मोबाइल के बाद आज सुबह तंबाकू की ढेर सारी पुडिय़ा मिली, जो जेल के बाहर से किसी ने फेंकी थी।

मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रल जेल की दीवार नंबर 1 के पास आज सुबह 8 बजे कुछ कैदियों ने देखा कि एक बड़ी पुडिय़ा में दीवार के बाहर से तंबाकू की 10 से ज्यादा पाऊच किसी के द्वारा फेंकी गए हैं, जिसकी जानकारी चक्कर अधिकारी को दी गई। बाद में जेलर एसएस नागर ने तंबाकू को जप्त किया। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से नशीला पदार्थ दीवार से फेंके जाने की घटनाएं सामने आई है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि किसके द्वारा और किसके लिए उक्त मादक पदार्थ दीवार के बाहर से फ ेंका जाता रहा है। ज्ञात रहे की जेल में गत दिवस भांग, सिगरेट और अन्य नशीले पदार्थ तलाशी के दौरान मिले थे। आज सुबह अधीक्षक के आदेश के बाद सभी 38 बैरकों में तलाशी ली गई।

Share:

Next Post

परिणाम में गलती न हो, हर जिले में फिर से जांची जा रहीं चुनिंदा कॉपियां

Wed Apr 10 , 2024
5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम पांच दिन में, राज्य शिक्षा केंद्र के नए निर्देश पिछले साल की गलतियों से लिया सबक इंदौर। राज्य शिक्षा केंद्र प्रदेश में तीन वर्षों से 5वीं-8वीं की परीक्षा बोर्ड पद्धति पर करा रहा है। गत वर्ष परिणाम जारी करने के बाद गलतियों से सबक लेते हुए सभी जिला मुख्यालय पर निर्देश […]