मनोरंजन

‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, शाहरुख की ‘पठान’ से होगी टक्कर

मुंबई: मशहूर फिल्म निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है. ट्रेलर में महात्मा गांधी और उनके हत्यारे नाथुराम गोडसे को आमने सामने दिखाया गया है. फिल्म को 26 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म के साथ ही राजकुमार संतोषी करीब नौ साल बाद निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं. फिल्म में मशहूर संगीतकार एआर रहमान ने म्यूजिक दिया है. फिल्म के ट्रेलर का फैंस को काफी इंतजार था. फिल्म में दमदार डायलॉग्स जान डाल रहे हैं.

ट्रेलर में गांधी-गोडसेआमने सामने
ट्रेलर में महात्मा गांधी और गोडसे के बीच विचारों के युद्ध को दिखाया गया है. ट्रेलर की शुरुआत में भारत पाकिस्तान के बंटवारे का दर्द दिखाया गया है. ट्रेलर में दमदार डायलॉग शामिल किए गए हैं. शुरुआत में ही गांधी को लेकर डायलॉग आता है ‘गांधी सरकार से बड़ा है…गांधी कानून से बड़ा है…गांधी देश से बड़ा है…महात्मा है…कैसे रोका जाए उसे? इसके बाद फिल्म में जवाहर लाल नेहरू एक और दमदार डायलॉग बोलते हैं. ‘कोई चाहे तो एक दिन में गोडसे बन सकता है, लेकिन गांधी बनने में उम्र लग जाती है’…वहीं गांधी जी कहते हैं हिंसा से बड़ा इंसानियत का कोई दुश्मन नही है’…गोडसे कहता है मैने जो किया है उस पर मुझे गर्व है. इस पर गांधी कहते हैं तुम्हें गर्व करना चाहिए या शर्म ये तो वक्त बताएगा.


दमदार है फिल्म का टीजर
वहीं इससे पहले फिल्म का टीज़र रिलीज किया गया था जिसमें महात्मा गांधी की हत्या से लेकर गोडसे की गिरफ्तारी और उसके जेल में रहने के वक्त को दिखाया गया है. इसमें खून से लथपथ लोग. चलती गोलियां और दंगे की भयावहता दिखाई गई है. टीज़र में महात्मा गांधी कहते हैं, “अगर इस संसार को बचाना है, मानवता को बचाना है तो हिंसा को, हर तरह की हिंसा को छोड़ना होगा.”

शाहरुख की ‘पठान’ से होगी टक्कर
फिल्म ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टक्कर शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ से होगी. हालांकि दोनों फिल्मों की अपनी ऑडियंस है. ऐसे में क्लैस होनी की संभावना कम है. वहीं फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उस दिन और कौन की फिल्म रिलीज हो रही हैं.

आपको बता दें फिल्म ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ में महात्मा गांधी के रोल में दीपक अंतानी और गोडसे के रोल में चिनमय मंदेलकर नज़र आ रहे हैं. इसमें आरिफ ज़कारिया और पवन चोपड़ा जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई है. गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म को रिलीज किया जा रहा है. अब देखना होगा फिल्म क्या कमाल दिखाती है.

Share:

Next Post

Maruti Suzuki की EVX बाजार में छाने को तैयार, शानदार इंटीरियर के साथ मन मोह लेगी ये कार

Wed Jan 11 , 2023
नई दिल्ली: एशिया का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो-2023 की शुरुआत हो चुकी है. ‘द मोटर शो’ नाम से ऑटो एक्सपो का 16वां एडिशन आयोजित किया जा रहा है. एक्सपो में सबसे ज्याद चर्चा मारुति सुजुकी EVX की हो रही है. क्योंकि इसके शानदार फीचर्स लोगों का मन मोह रहे हैं. इस कार में कई सुविधाएं […]