इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ईवीएम मशीनें टेबलों तक लाने के लिए ट्रेंड कर्मचारी लगाए

  • हर विधानसभा में पांच फोटोकॉपी मशीन लगेंगी
  • फार्म 17 का 2 नम्बर फार्म देने के लिए कलेक्टर ने की व्यवस्था

इन्दौर। तीन दिसम्बर को होने वाली मतगणना के लिए जिला प्रशासन चाकचौबंद व्यवस्था कर रहा है। दो चरणों में कर्मचारियों के लिए ट्रेनिंग सेशन आयोजित किए गए हैं। कल जहां प्रशासन प्रैक्टिकल नॉलेज देने के लिए मॉकडिल आयोजित करने जा रहा है, वहीं ईवीएम मशीनें टेबलों तक लाने के लिए ट्रेंड कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। हर विधानसभा में फार्म 17 का दो नं. फार्म प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को फोटोकॉफी कर देने के लिए पांच-पांच मशीनें हर विधानसभा में लगाई गई है।

इंदौर जिले में 9 विधानसभाओं चुनाव की मतगणना 3 दिसम्बर को नेहरू स्टेडियम में की जाना है, जिसके लिए प्रशासन अधिक बूथ वाली विधानसभाओं में टेबल बढ़ाने और उनका साइज छोटी करने की तैयारी कर रहा है, वहीं विभिन्न विधानसभाओं में प्रत्याशियों की संख्या बढऩे के कारण व्यवस्थाओं को और चाकचौबंद कर रहा है। उच्चाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मतगणना के दौरान हर राउंड का परिणाम जहां ब्लैकबोर्ड पर लिखा जाएगा, वहीं ईवीएम मशीनें टेबलों तक लाने के लिए ट्रेंड कर्मचारियों को लगाया गया है। प्रशासन ने एक हजार कर्मचारियों की ट्रेनिंग कराने के साथ साथ हर राउंड के बाद पारदर्शिता के साथ परिणाम घोषित करने के लिए फोटोकापी मशीनों की भी व्यवस्था की है। प्रत्येक विधानसभा में चार चार मशीनें लगातार संचालित की जाएगी और एरक एक मशीन को स्टैंडबाय पर भी रखा जाएगा। इस तरह कुल पांच पांच मशीनें ट्रेंड कर्मचारियों द्वारा लगातार संचालित होगी।


मतगणना कक्ष तैयार
मतदान खत्म होते ही स्ट्रांग रूम में मशीनें तीन लेवल की सुरक्षा के बीच रखी गई है और उन्हें मतगणना के दिन ही स्ट्रांग रूम से बाहर निकाला जा रहा है। जिला प्रशासन इस बार भी अधिक से अधिक समय बचाने की जुगत में भिड़ा है, जिसके लिए स्ट्रांग रूम के पास ही मतगणना कक्ष बनाए गए हैं। विधानसभा का जहां स्ट्रांगरूम है, वहीं पर पास में गणना कक्ष भी तैयार किया गया है। विभागीय अधिकारिकयों से मिली जानकारी के अनुसार देपालपुर विधानसभा 1 और 2 के गणना कक्ष पहली मंजिल पर तैयार किए गए हैं। वहीं इंदौर तीन, चार, पांच, महू व सांवेर के गणनाकक्ष तल मंजिल पर रहेंगे। ज्ञात हो कि एक विधानसभा के लिए 14 कर्मचारी व एक लीडर की टीम ईवीएम मशीनें लाने के लिए तैयार की गई है।

बोर्ड पर मिलेगी जानकारी
आयोग के निर्देशानुसार इस बार भी हर राउंड के बाद प्रत्येक प्रत्याशी को कितने वोट मिले है, इसकी जानकारी प्रशासन द्वारा लगाए गए बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। हर राउंड के बाद परिणाम की एक कापी निकाली जाएगी और जिस पर रिटर्निंग आफिसर और आब्जर्वर के हस्ताक्षर होंगे और इसके बाद ही इसे चुनाव आयोग की साइड पर अपलोड किया जाएगा, वहीं साथ ही साथ घोषणा भी की जाएगी कि किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले हैं। सुबह आठ बजे प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मतगणना कक्ष खुलेंगे और उसके बाद ही काउंटिंग शुरू होगी।

Share:

Next Post

बालाघाट की घटना के बाद इंदौर सहित सभी कलेक्टर मतगणना को लेकर अतिरिक्त सतर्क

Wed Nov 29 , 2023
इंदौर। बालाघाट की घटना के बाद इंदौर सहित प्रदेशभर के कलेक्टर अब अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं। दो दर्जन अधिकारियों को सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से स्टेडियम में 9 विधानसभा के लिए डले मतों की गणना शुरू होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. […]