इंदौर न्यूज़ (Indore News)

डीजल की कीमतें बढऩे के साथ ही 20 से 25 % महंगा हुआ ट्रांसपोर्ट भाड़़ा

  • – ट्रांसपोर्ट भाड़ा बढऩे से बढ़ेगी महंगाई, एसोसिशन ने जारी किया आदेश
  • – ईंधन की कीमतें कम करने को लेकर सीएम से भी मिलेंगे ट्रांसपोर्टर्स

इंदौर। देश में लगातार बढ़ रही डीजल की कीमतों का असर अब व्यापार पर भी पडऩे लगा है। इसके कारण इंदौर सहित आसपास के क्षेत्रों में ट्रांसपोर्टर्स (Transporters in the regions) ने ट्रांसपोर्ट भाड़ा बढ़ाना शुरू कर दिया है। इसे लेकर प्रमुख ट्रांसपोर्ट संगठनों ने ट्रांसपोर्टर्स से भाड़ा बढ़ाने को लेकर आदेश भी जारी किया है।

इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स (Indore Truck Operators) एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगभग रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। इसके कारण ट्रकों की संचालन लागत भी बढ़ती जा रही है। सरकार से मांग के बाद भी ईंधन की कीमतों में कमी न होने के कारण ट्रांसपोर्टर्स भाड़ा बढ़ाने को मजबूर हैं। कई ट्रांसपोर्टर्स भाड़ा बढ़ा चुके हैं, वहीं कई बढ़ाने जा रहे हैं। यह बढञोतरी 20 से 25 प्रतिशत तक की है। उन्होंने बताया कि डीजल के साथ ही ऑटोपाट्र्स, टायर सहित अन्य चीजों के दाम भी बढ़ रहे हैं, ऐसे में ट्रांसपोर्टर्स के लिए खर्च निकालना भी मुश्किल हो रहा है।


अगर इसी तरह ईंधन के दाम बढ़ते रहे तो ट्रांसपोर्टर्स आने वाले दिनों में मजबूरन भाड़े में और वृद्धि करेंगे। इससे व्यापार भी प्रभावित हो रहा है और भाड़ा बढऩे का असर चीजों की कीमतों पर पड़ेगा, जिससे महंगाई भी बढ़ेगी। इसे देखते हुए ट्रांसपोर्टर्स ईंधन की कीमतें कम करने के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से भी मिलेंगे। दूसरी ओर डीजल की कीमतें बढऩे से बस संचालक भी किराया बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं।

ईंट-सीमेंट के भाव में आज से और बढ़ोतरी
बिल्डिंग मटेरियल के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है, जिसके कारण सरकारी के साथ-साथ निजी निर्माण कंपनियां काफी परेशान हैं। वही आज से सीमेंट और ईंट के भाव में और बढ़ोतरी हो गई है। स्थिति इतनी विकट हो गई है कि कई निर्माण एजेंसियों ने काम बंद करने की तैयारी कर ली है। आज से एक हजार ईंट 10 हजार से लेकर 11 हजार रुपए में मिल रही है, जबकि पहले एक हजार ईंट की कीमत सात हजार रुपए ही थी। इसी प्रकार सीमेंट के दाम में भी आज से 20 रुपए प्रति बढ़ गए हैं। पहले 360 की एक बोरी मिलती थी, जो आज से 380 की हो गई है। रेत के भाव में भी तेजी जारी है। पहले 1000 फीट की हाईवा 42 हजार से 45 हजार रुपए में मिलती थी, जो अब भी उसी रेट में मिल रही है, लेकिन हाईवा की क्षमता अब 1000 फीट की जगह 700 फीट निर्धारित कर दी गई है। अगर इस मान से 1000 मीटर रेत की कीमत निकाली जाए तो 60 से 65 हजार रुपए हो रही है।

Share:

Next Post

नवाज शरीफ को सजा सुनाने वाले जज को केयरटेकर PM बनाना चाहती है इमरान की पार्टी

Mon Apr 4 , 2022
इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान खान (Imran Khan) भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए. तीन साल 228 दिन में ही उनकी कुर्सी चली गई.अब इमरान खान की पार्टी ने पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के लिए जस्टिस आर. अजमत सईद (R.Azmat Saeeds) का नाम तय किया है. जस्टिस अजमत सईद उस पनामा बेंच (Panama Bench) […]