आचंलिक

जिला जेल में शिविर लगाकर किया कैदियों का उपचार एवं जांच

  • प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा सर्वोपरि-विधायक राय

सीहोर। बुधवार को जिला जेल सीहोर में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा चिकित्सा उपचार जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मु य अतिथि विधायक सुदेश राय द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।


इस मौके पर विधायक सुदेश राय ने की मानव जीवन अनमोल है, प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा सर्वोपरि है। शिविर में लगभग 300 बंदियों का चेकअप कर उनका इलाज किया गया और दवाई वितरित की गई। जिनमें लगभग 15 महिला बंदियों का चेकअप कर उनको दवाई उपलब्ध कराई गई। इसके साथ में बंदियों का आंखों का चेकअप भी किया गया। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में भाजपा महामंत्री राजकुमार गुप्ता, कुलभूषण बग्गा, डॉ. गगन नामदेव मौजूद रहे। डॉ. गगन नामदेव ने कैदियों को ओरल हाइजीन के बारे में जानकरी दी। डॉ. शिवा सोलंकी एवं डॉ.जितेंद्र मंगानी नेत्र विशेषज्ञ की टीम द्वारा केदियों की आँखों का चेकअप किया गया एवं प्रीतम वर्मा द्वारा डॉक्टरों की टीम को सहयोग प्रदान किया। डॉ. अमित मोदी, डॉ. एलएन नामदेव, डॉ. धर्मेंद्र दांगी, डॉ. शिव सौलंकी, डॉ. जयपाल सिंह, डॉ. जय नारायण वर्मा, डॉ. जितेन्द्र मनहानी ने कैदियों का परीक्षण किया।

Share:

Next Post

आबकारी अधिकारियों पर शराब ठेकेदार से मिलीभगत का आरोप

Thu Apr 13 , 2023
देशी विदेशी शराब की दुकान को हटाया नहीं गया गंजबासौदा। नई आबकारी नीति के नियम विरुद्ध संचालित की जा रही देसी विदेशी शराब की दुकान के विरोध में वार्ड क्रमांक 8 स्थित इंतजामियां कमेटी मस्जिद ए आयशा के तत्वाधान में महाराणा प्रताप राजपूत समिति एवं क्षेत्रीय महिला-पुरुष रहवासियों ने आबकारी विभाग के अधिकारियों पर शराब […]