देश राजनीति

Trinamool Congress को अपमानित कर रही है तृणमूल कांग्रेस: BJP

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम कर प्रचार-प्रसार शुरू करने की तैयारी में लगे बैठे मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की ओर से लगातार जुबानी हमले झेलने पड़ रहे हैं। ममता की पार्टी के लोग उन्हें नक्सली कहने के अलावा कई अन्य तरीके से कटघरे में खड़ा कर रही है।

मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) पर मिथुन को अपमानित करने का आरोप लगाया है। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के मुख्य प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती को जिस भाषा में निशाना बनाया जा रहा है, वह निंदनीय है।


उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी हार की हताशा में अपना आपा खो बैठी है। चुनाव आयोग का नियम है कि कोई भी वृद्ध अथवा बीमार व्यक्ति नियमानुसार वोट दे सकता है लेकिन सत्ता में शामिल पार्टी बुजुर्गों को वोट देने जाने से मना कर रही है। घर-घर जाकर बूढ़े लोगों को वोट देने नहीं जाने के लिए चेतावनी दी जा रही है। इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की गई है और उम्मीद है कार्रवाई होगी। मिथुन चक्रवर्ती पर तृणमूल के बयान को लेकर शमिक ने कहा कि वह बंगाल के गौरव हैं। उनके खिलाफ जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल तृणमूल कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता कर रही हैं, वह अपमानित करने वाला है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Congress rule में चलती थीं गोलियां, आज industrialists सुरक्षित: चौटाला

Wed Mar 10 , 2021
चंडीगढ़। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dipty CM) ने कहा कि निजी क्षेत्र में युवाओं को आरक्षण मिलने से प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खुले हैं। प्रदेश सरकार ने हरियाणा में उद्योगों की स्थापना के अनुकूल माहौल बनाया है। हरियाणा में इस समय बहुत सी कंपनियां निवेश की तैयारी में हैं। […]