देश राजनीति

Bengal के टुकड़े नहीं होने देगी तृणमूल कांग्रेस: पार्थ

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के सांसद जॉन बार्ला (MP John Barla) के बाद प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष (State President Dilip Ghosh) के भी पृथक उत्तर बंगाल राज्य की मांग को जायज ठहराए जाने को लेकर तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) हमलावर हो गई है। भाजपा को जबाव देते हुए रविवार को राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के महासचिव और मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अपना खून बहा देगी लेकिन बंगाल के टुकड़े-टुकड़े नहीं होने देगी।


भाजपा के राज्य महासचिव सायंतन बसु के ममता बनर्जी की तुलना तालिबान से करने पर पार्थ ने चेतावनी देते हुए कहा कि इसी तरह की भाषा में तृणमूल भी बात कर सकती हैं। पार्थ ने कहा कि ये आधे दिमाग वाले लोग हैं। उनके साथ क्या किया जाए! वे समझते हैं कि उन्हें कुछ नया कहना है ताकि मीडिया उन्हें देख सकें। उन्हें लोगों ने अपने दिमाग से मिटा दिया है। भाजपा के लोग बे सिर पैर की बातें कह रहे हैं। मैं सायंतन को चेतावनी देता हूं कि ऐसे बयानों से बचना चाहिए, अन्यथा तृणमूल कांग्रेस उन्हें छोड़ेगी नहीं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

MP: कोरोना के 05 नये मामले, 06 स्वस्थ हुए, एक की मौत

Mon Aug 23 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (corona) के नये मामलों (new cases) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना (corona) के 05 नये मामले (new cases) सामने आए हैं, जबकि 06 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल […]