देश राजनीति

गलत नीतियों के कारण कांग्रेस में आंतरिक कलह: गहलोत

जोधपुर। राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने बयान जारी कहा कि सत्तारूढ़ कांग्रेस का अंदरूनी विवाद के कारण राजस्थान में राजनीतिक संकट है। कुर्सी के लिए फोन टैपिंग करना, झूठी सीडी जारी करना जनता को भ्रमित करने का प्रयास हैं। गलत नीतियों के कारण ही कांग्रेस में आंतरिक कलह है। जिनके घर शीशे के होते हैं वो दूसरों पर पत्थर नहीं फैंका करते। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रगसिंह शेखावत को इस पूरे विवाद में द्वेषपूर्ण नीति के कारण नाम लिया जा रहा है।

गहलोत ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना से करीब 28 हजार लोग संक्रमित हो चुके है और मृत्यदर का आंकड़ा बढ़ते जा रहे है और दिनों दिन केस बढ़ते जा रहे है, लेकिन सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। दुसरी और टिड्डी द्वारा फसलों को नुकसान पहुचने से किसानों को कोई राहत नहीं मिल पा रही है। अपनी चुनाव घोषणा पत्र में सम्पूर्ण किसानो का ऋण माफ, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, बिजली बिल दर नहीं बढ़ाने का का कार्य अभी तक सरकार नहीं कर पाई है। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

Next Post

ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के समर्थन में उतरे स्मिथ,कहा-इस विषय पर तटस्थता के लिए कोई जगह नहीं

Sun Jul 19 , 2020
केपटाउन। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के निदेशक और पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा है कि वह सेंचुरियन में खेले जाने वाले सॉलिडैरिटी मैच में ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ आंदोलन को समर्थन देते हुए घुटने टेकेंगे। स्मिथ ने कहा कि इस विषय पर तटस्थता के लिए कोई जगह नहीं है। स्मिथ ने तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी […]