उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

गोपाल मंदिर में तुलसी विवाह हुआ, कई शादियां भी

  • शाम को घर-घर होगा तुलसी और सालिगरामजी का विवाह-छोटी दिवाली को लेकर बच्चों में उत्साह

उज्जैन। देव उठनी ग्यारस पर आज शहर में विवाह के सैकड़ों आयोजन हो रहे हैं। शाम को तुलसी माता और सालिगरामजी का विवाह कराया जाएगा। छोटी दीपावली को लेकर बच्चों में खासा उत्साह है। आज सुबह गोपाल मंदिर में तुलसी विवाह संपन्न हुआ तथा मंत्रोच्चार किया गया। शहर की सड़कों पर पूजन की सामग्री बेचने वाले बैठे हुए हैं। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस बार मतांतर के चलते रविवार शाम से एकादशी का काल शुरू हो गया था। इसी के साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग का भी आरंभ हो गया था। यह आज दिनभर रहेगा। अबूझ मुहूर्त होने से आज विवाह के आयोजन होंगे। शहर में आज देवउठनी ग्यारस के दिन 400 के लगभग वैवाहिक कार्यक्रम हो रहे हैं। हलवाई से लेकर होटलें और मैरिज गार्डन फुल चल रहे हैं। आज गोपाल मंदिर में भी भगवान श्रीकृष्ण का मनोहारी श्रृंगार किया गया है।


वहीं श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली सांदीपनि आश्रम में तुलसी और सालिगरामजी का विवाह शाम को कराया जाएगा। गोधुलि बेला में यह विवाह संपन्न होगा। गन्ने के मंडप में भगवान को विराजित कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह कराया जाएगा और पाणिग्रहण संस्कार के बाद भक्त तुलसी माता का कन्यादान कर सकेंगे। घरों में भी शाम को तुलसी और शालिगरामजी का विवाह विधि विधान के साथ कराया जाएगा। आज देवप्रबोधिनी एकादशी को छोटी दीपावली भी कहा जाता है। शाम को आज दीपावली की तरह घरों के आंगन में दीपक सजेंगे तथा तुलसी विवाह के उपरांत आतिशबाजी भी की जाएगी। इसे लेकर बच्चों में खासा उत्साह है। पटाखा बाजारों में दुकानें तो उठ चुकी हैं लेकिन बाजारों में ठेलों और अन्य स्थानों पर आज भी पटाखे बिक रहे हैं।

Share:

Next Post

महाकाल का 260 का लड्डू प्रसाद 900 रुपये में बिक रहा था

Mon Nov 15 , 2021
श्रद्धालु ने की शिकायत-कलेक्टर करें कार्रवाई-जमकर हो रहा है गौरखधंधा उज्जैन। महाकाल मंदिर में 260 रुपए किलो का लड्डू प्रसाद 990 रुपए में बेचने का मामला सामने आया है और एक व्यक्ति की शिकायत पर फिलहाल अभी जाँच शुरु नहीं हुई है लेकिन किस प्रकार महाकाल के बाहर बाजार चल रहा है यह स्पष्ट है। […]