उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने नागदा के तीन वार्डों में निकाली जनजागरण रैली

नागदा। देश में लगातार बढ़ती जा रही महंगाई और बेरोजगारी के कारण आत्महत्या हो रही है। गरीब अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं करने के कारण परिवार के सामने अपने आप को लाचार समझ रहा है, यही आत्महत्याओं का प्रमुख कारण बन रहा है। उक्त कथन महंगाई के खिलाफ कांग्रेस द्वारा रविवार को देशव्यापी जनजागरण अभियान के तहत आयोजित रैली मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधि बसंत मालपानी ने कही। वहीं युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कमल आर्य ने कहा कि भाजपा की गलत नितियों के कारण हर घर में एक बेरोजगार है।


तीन वार्डों में निकली गई जनजागरण रैली की शुरूआत गर्वमेंट कॉलोनी स्थित श्री मंगला चामुंडा माता मंदिर से की गई। इस मौके पर अशोक परांजपे, चेतन नामदेव, आसिफ शेख, सीताराम सोनी, महेश राव, मोहम्मद अली सैलानी, फैजान मेव, अविरल आर्य, पवन देवडा, आयुष जैन, राहुल चौहान, अभिनव राव, सतीष शर्मा, अर्जुन चौहान आदि मौजूद थे।

Share:

Next Post

गोपाल मंदिर में तुलसी विवाह हुआ, कई शादियां भी

Mon Nov 15 , 2021
शाम को घर-घर होगा तुलसी और सालिगरामजी का विवाह-छोटी दिवाली को लेकर बच्चों में उत्साह उज्जैन। देव उठनी ग्यारस पर आज शहर में विवाह के सैकड़ों आयोजन हो रहे हैं। शाम को तुलसी माता और सालिगरामजी का विवाह कराया जाएगा। छोटी दीपावली को लेकर बच्चों में खासा उत्साह है। आज सुबह गोपाल मंदिर में तुलसी […]